क्रिस जैरिको हार जाएं, अयोग्य घोषित कर दिए जाएं और ओवंस टाइटल जीत जाएं
उनके मैच को ख़त्म करने का एक रोचक तरीका उसी बुकिंग का प्रयोग करना होगा जैसा की NXT में हुआ था। जैसा कि NXT के फैंस सैमी जेन और केविन ओवंस के बीच की लड़ाई के बारे में जानते हैं कि ओवंस अपने अच्छे दोस्त और नए बने NXT चैंपियन को बधाई देने आये थे और उसके बाद उन्होंने उन्हें बुरी तरह पीट दिया था। जैरिको की वजह से ओवंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार गए थे और इसीलिए अब वे यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन को नुकसान पहुंचाना चाहते होंगे। बहुत कुछ जेन की तरह ही जेरिको भी अपनी दोस्ती को तोड़ने के लिए ओवंस को सजा देने की इच्छा रख सकते हैं। दोनों ही सूरतों में, ओवंस ही वह हैं, जिन्होंने दोस्ती ख़त्म की थी। यह कल्पना की जा सकती है कि मैच का एक ऐसा अंत हो सकता है जिसमे ओवंस, जेरिको को इतनी बुरी तरह से पीट देते हैं कि रैफरी को आगे आकर मैच को ख़त्म करना पड़े। इसके बाद जैरिको मैच को आगे लड़ने में असमर्थ हो जाएं और ओवंस को नया यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन चुन लिया जाए।