डबल डिसक्वालिफिकेशन, डबल काउंट आउट और जैरिको टाइटल बरकरार रखें
अच्छे दोस्त, बेहतर दुश्मन जैसे शब्द रैसलिंग में फिट बैठते हैं। हम इतिहास में देख चुके हैं कि बहुत सारी पक्की दोस्ती का अंतिम परिणाम एक बड़ी धोखेबाजी के रूप में सामने आया है। इस प्रोफेशन में फैंस दोस्तों के बीच तनाव को बढ़ते हुए देख सकते हैं, जिसमे अंत में हड्डियों का टूटना और खून का गिरना भी शामिल रहता है। यह ओवंस और जैरिको के बीच मैच में भी देखने को मिल सकता है। मैच शायद शांति से शुरू हो लेकिन जैसे जैसे यह आगे बढ़ेगा, यह पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो जायेगा। इस समय ऐसा हो सकता है कि जैरिको और ओवंस अपनी लड़ाई को रिंग के बाहर तक लेकर चले आएं और न सिर्फ इनके लिए बल्कि दर्शकों के लिए भी चैंपियनशिप सेकेंडरी हो जाए। इसमें एक क्रूरता से भरा मैच होने की क्षमता है जिसमे कोई स्पष्ट विजेता नहीं बन पायेगा।