डेनियल ब्रायन ने हाल ही में यह घोषणा की थी कि वो वापस रिंग में वापसी करने वाले हैं। इसके अलावा उन्हें इतने कम समय में रैसलमेनिया कार्ड में भी डाला गया। डेव मैलट्ज़र की रिपोर्ट के अनुसार ब्रायन की रैसलमेनिया में वापसी के कारण WWE को काफी फायदा भी हुआ है।
इसके अलावा ब्रायन की 3 साल बाद रिंग में वापसी के कारण ओवंस और जेन को एक मौका मिला है कि वो अपना नाम बना पाए। आइये जाने 5 तरीके जिनसे डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन बनाम केविन ओवंस और सैमी जेन का मैच खत्म हो सकता है।
#5 डेनियल ब्रायन के ऊपर शेन मैकमैहन अटैक करे
1 / 5
NEXT
Published 01 Apr 2018, 12:19 IST