डेनियल ब्रायन ने हाल ही में यह घोषणा की थी कि वो वापस रिंग में वापसी करने वाले हैं। इसके अलावा उन्हें इतने कम समय में रैसलमेनिया कार्ड में भी डाला गया। डेव मैलट्ज़र की रिपोर्ट के अनुसार ब्रायन की रैसलमेनिया में वापसी के कारण WWE को काफी फायदा भी हुआ है। इसके अलावा ब्रायन की 3 साल बाद रिंग में वापसी के कारण ओवंस और जेन को एक मौका मिला है कि वो अपना नाम बना पाए। आइये जाने 5 तरीके जिनसे डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन बनाम केविन ओवंस और सैमी जेन का मैच खत्म हो सकता है।
#5 डेनियल ब्रायन के ऊपर शेन मैकमैहन अटैक करे
भले ही डेनियल ब्रायन एक बड़े रैसलर हैं लेकिन WWE उन्हें तुरंत वर्ल्ड टाइटल की पिक्चर में नहीं डाल सकती है। इसलिए उन्हें किसी और बड़े सुपरस्टार के साथ फिउड करनी होगी। इस रोस्टर में शेन मैकमैहन के अलावा इनके लिए कोई अच्छा प्रतिद्वंदी नहीं होगा। इससे ना केवल ब्रायन को एक अच्छा अपोनेंट मिलेगा बल्कि इससे ओवंस और जेन को भी वापस स्मैकडाउन में रख लिया जाएगा। इसे भी पढ़ें: रोमन रेंस के 5 रिकॉर्ड जिन्हें किसी के द्वारा तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है
#4 डेनियल ब्रायन अपनी टीम को जीत दिलाए
ऐसा होने की संभावना काफी ज्यादा है कि डेनियल ब्रायन इस मैच को जीत जाए। ब्रायन ना केवल इस मैच में बल्कि पूरे रैसलमेनिया में सबसे बड़े आकर्षण हैं। वहां पर बैठी ऑडियंस ही उन्हें जीतता हुआ देखना चाहेगी। हम उम्मीद कर सकते हैं की ब्रायन ओवंस या जेन में से किसी को यस लॉक से सबमिट कराएंगे। इससे ओवंस और जेन भी मंडे नाइट रॉ पर जा पाएंगे जहां पर वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप की पिक्चर के शामिल हो सकते हैं।
#3 ओवंस और जेन की जीत
केजसाइड सीट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार एजे स्टाइल्स रैसलमेनिया में अपनी चैंपियनशिप हार जाएंगे जिसके बाद वो रॉ पर चले जायेंगे। हालांकि, नाकामुरा ने नॉर्थ अमेरिकन रैसलिंग को अनुकूल करने के लिए काफी संघर्ष किया है और इस बात की संभावनाएं कम है कि वो एक ट्रेडिशनल टाइटल होल्डर से ज्यादा बड़े समय तक WWE टाइटल को अपने पास रखेंगे। ऐसे में ओवंस स्मैकडाउन लाइव की WWE चैंपियनशिप को लेने के लिए अच्छे दावेदार हो सकते हैं। रैसलमेनिया में वो शेन मैकमैहन पर सीधी जीत के बाद वर्ल्ड टाइटल के लिए तैयार हो सकते हैं।
#2 मिज़ के कारण डेनियल और शेन की हार
रैसलमेनिया में अपनी वापसी के बाद ब्रायन को एक अच्छी फिउड में शामिल होना होगा। ऐसे में हमें इनकी फिउड द मिज़ के साथ देखने को मिल सकती है। मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़ ने टॉकिंग स्मैक के दौरान डेनियल ब्रायन को 'डरपोक' कहा था। अब ब्रायन रैसलिंग कर सकते है तो हमें इन दोनों का एक ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है।
#1 क्रिस जैरिको और ब्रायन एक डबल सबमिशन से जीत दर्ज करें
मार्च 26, 2018 को हमें यह बताया गया कि शेन मैकमैहन अस्पताल में भर्ती किये गए हैं। हालांकि, ऐसा लगता है कि वो अभी भी रैसलमेनिया में परफॉर्म करने वाले हैं। अगर वो इतने कम समय में रिकवर नही हो पाते तो क्यों ना उन्हें क्रिस जैरिको के रिप्लेस कर दिया जाए। जैरिको को ओवंस की फिउड पहले भी हो चुकी है और रैसल किंगडम 12 में अपनी परफॉरमेंस के बाद क्रिस जैरिको अब और बड़े स्टार बन चुके हैं। लेखक- अनिरुद्ध अनुवादक- ईशान शर्मा