#1 क्रिस जैरिको और ब्रायन एक डबल सबमिशन से जीत दर्ज करें
Ad
मार्च 26, 2018 को हमें यह बताया गया कि शेन मैकमैहन अस्पताल में भर्ती किये गए हैं। हालांकि, ऐसा लगता है कि वो अभी भी रैसलमेनिया में परफॉर्म करने वाले हैं। अगर वो इतने कम समय में रिकवर नही हो पाते तो क्यों ना उन्हें क्रिस जैरिको के रिप्लेस कर दिया जाए। जैरिको को ओवंस की फिउड पहले भी हो चुकी है और रैसल किंगडम 12 में अपनी परफॉरमेंस के बाद क्रिस जैरिको अब और बड़े स्टार बन चुके हैं। लेखक- अनिरुद्ध अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor