रैसलमेनिया के बाद पहले ऑफिशियल पीपीवी बैकलैश पर कई अद्भुत मैचेज हैं, लेकिन एक मैच जिसमें सबकी दिलचस्पी है, वो है डेनियल ब्रायन बनाम बिग कैस। एक तरफ जहां बिग कैस एक टॉर्न ACL से उबरकर वापसी कर रहे हैं तो वहीं डेनियल ब्रायन भी 2 साल के बाद रिंग में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले WWE ने बिग कैस को एक मिड हाइट वाले एंज़ो अमोरे के साथ फिउड में रखा था, लेकिन तब चोट ने उनकी इस कहानी को वहीं समाप्त कर दिया था। अब चूंकि ये दोनों ही वापसी कर रहे हैं तो आइए नज़र डालते हैं उन 5 संभावित अंत पर जो इस मैच में देखने को मिल सकते हैं:
#5 मिज़ का दखल
जैसे ही इस बात की पुष्टि कर्ट एंगल ने की थी कि डेनियल ब्रायन के अनुरोध पर मिज़ को स्मैकडाउन भेजा जा रहा है, उस समय से फैंस इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि क्या टॉकिंग स्मैक के समय हीट-अप हुई लड़ाई अब अंजाम तक पहुंचेगी। मिज़ के स्मैकडाउन जाने पर खुद डेनियल ब्रायन ने ट्वीट कर कहा था कि वो उस पल का इंतज़ार कर रहे हैं जब वो मिज़ को पंच कर सकें। फैंस अब उस समय का इंतज़ार कर रहे हैं जब या तो ब्रायन पहला कदम लें या फिर मिज़ इन्वॉल्व होकर इस फिउड को आगे बढ़ाएं।
#4 ब्रायन की जीत, लेकिन बिग कैस बाद में करेंगे उनकी पिटाई
ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल पर हमने देखा था कि किस तरह से बिग कैस ने 70 मिनट से ज़्यादा समय से रिंग में लड़ रहे ब्रायन को एलिमिनेट कर दिया था। ये मुमकिन है कि रिंग में बिग कैस ब्रायन को काफी पीटें और उसके बाद महज एक पल के लिए भटक जाएं, या उनका ध्यान भंग हो जाए। इतना सा समय रिंग में मास्टर ब्रायन के लिए काफी हो और साइज़ तथा हाइट का एडवांटेज लिए हुए बिग कैस को ब्रायन की स्पीड, टेक्निकल एबिलिटी और अनुभव के आगे हार माननी पड़े। इस हार के बाद बिग कैस ब्रायन पर वार करना शुरू कर दें और हमें ब्रायन के प्रति लोगों का प्यार बढ़ता हुआ दिखे, साथ ही कैस के हील लुक की तरफ नाराज़गी भी।
#3 समोआ जो देंगे दखल
समोआ जो ने स्मैकडाउन पर आते ही संभावनाओं के अथाह समंदर को खोल दिया है।ब्रायन और स्टाइल्स के साथ उनकी पुरानी लड़ाइयां रहीं है, जबकि नाकामुरा से उनकी अबतक लड़ाई नहीं हुई है। उन्होंने वापसी करते वक्त ब्रायन का ज़िक्र किया था और वो इस मैच में दखल देकर इस मैच की दशा और दिशा दोनों ही बदल सकते हैं, फिर चाहे वो बिग कैस को डिसक्वॉलिफाई करें या ब्रायन को जीत दिलाएं।
#2 डेनियल ब्रायन को लगातार पीटकर बिग कैस होंगे डिसक्वॉलिफाई
बिग कैस डॉमिनेंट हैं और इसमें कोई दोराय नहीं है। इसका मुजायरा हम इस मैच में देखेंगे जहां वो ब्रायन को पीटेंगे और शायद इतना पीटें कि उन्हें डिसक्वॉलिफाई कर दिया जाए। इस तरह के निर्णय से कैस को फायदा होगा और वो एक भूतपूर्व WWE चैंपियन को हराकर खुद के लिए काफी अच्छी जगह बना लेंगे और डिसक्वॉलिफिकेशन उनको किसी भी तरह से कमतर नहीं करेगा। ये उनके अग्रेशन को दिखायेगा जो अच्छी बात है।
#1 बिग कैस की काउंट-आउट से जीत
अब अगर आप मैच के दौरान रैफरी के 10 काउंट का जवाब नहीं दे सके तो उसमें आपकी गलती नहीं मानी जाएगी क्योंकि उसमें आपके शरीर ने साथ नहीं दिया। ये बात अंत में मानी जा सकती है क्योंकि एक तरफ हम सब जानते हैं कि ब्रायन अपनी इंजरीज से बाहर आए हैं और ऐसा कहा जा सकता है कि उनकी इंजरीज़ ने उन्हें 10 काउंट का जवाब नहीं देने दिया। लेखक: मार्क मैडिसन, अनुवादक: अमित शुक्ला