#4 ब्रायन की जीत, लेकिन बिग कैस बाद में करेंगे उनकी पिटाई
ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल पर हमने देखा था कि किस तरह से बिग कैस ने 70 मिनट से ज़्यादा समय से रिंग में लड़ रहे ब्रायन को एलिमिनेट कर दिया था। ये मुमकिन है कि रिंग में बिग कैस ब्रायन को काफी पीटें और उसके बाद महज एक पल के लिए भटक जाएं, या उनका ध्यान भंग हो जाए। इतना सा समय रिंग में मास्टर ब्रायन के लिए काफी हो और साइज़ तथा हाइट का एडवांटेज लिए हुए बिग कैस को ब्रायन की स्पीड, टेक्निकल एबिलिटी और अनुभव के आगे हार माननी पड़े। इस हार के बाद बिग कैस ब्रायन पर वार करना शुरू कर दें और हमें ब्रायन के प्रति लोगों का प्यार बढ़ता हुआ दिखे, साथ ही कैस के हील लुक की तरफ नाराज़गी भी।
Edited by Staff Editor