#3 समोआ जो देंगे दखल
समोआ जो ने स्मैकडाउन पर आते ही संभावनाओं के अथाह समंदर को खोल दिया है।ब्रायन और स्टाइल्स के साथ उनकी पुरानी लड़ाइयां रहीं है, जबकि नाकामुरा से उनकी अबतक लड़ाई नहीं हुई है। उन्होंने वापसी करते वक्त ब्रायन का ज़िक्र किया था और वो इस मैच में दखल देकर इस मैच की दशा और दिशा दोनों ही बदल सकते हैं, फिर चाहे वो बिग कैस को डिसक्वॉलिफाई करें या ब्रायन को जीत दिलाएं।
Edited by Staff Editor