#2 डेनियल ब्रायन को लगातार पीटकर बिग कैस होंगे डिसक्वॉलिफाई
बिग कैस डॉमिनेंट हैं और इसमें कोई दोराय नहीं है। इसका मुजायरा हम इस मैच में देखेंगे जहां वो ब्रायन को पीटेंगे और शायद इतना पीटें कि उन्हें डिसक्वॉलिफाई कर दिया जाए। इस तरह के निर्णय से कैस को फायदा होगा और वो एक भूतपूर्व WWE चैंपियन को हराकर खुद के लिए काफी अच्छी जगह बना लेंगे और डिसक्वॉलिफिकेशन उनको किसी भी तरह से कमतर नहीं करेगा। ये उनके अग्रेशन को दिखायेगा जो अच्छी बात है।
Edited by Staff Editor