5 तरीके जिससे Raw में रोमन रेंस vs जिंदर महल मैच का अंत हो सकता है

मनी इन द बैंक पीपीवी से पहले इस हफ्ते रॉ में जिंदर महल और रोमन रेंस के बीच मैच होगा। निश्चित ही पीपीवी में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक शानदार मैच देखने को मिलने वाला है, लेकिन इससे पहले ट्विटर पर इन दोनों ने एक दूसरे के ऊपर निशाना साधा। जिंदर महल ने रेंस को मैच के लिए चैलेंजे किया था, जिसके बाद रेंस ने उसे स्वीकार किया। इस स्लाइड में हम बात करेंगे कि रॉ में इस मैच का नतीजा निकल सकता है।

Ad

# मैच शुरू नहीं हो पाए

रॉ में अगर जिंदर महल और रोमन रेंस के बीच मैच हुआ, तो मनी इन द बैंक में इस मैच का मजा ही खत्म हो जाएगा। हालांकि इस बात को WWE से बेहतर और कोई नहीं जानता और इससे बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि इस मैच को शुरू ही नहीं किया जाए। जिंदर महल अपने दुश्मन रोमन रेंस के ऊपर एंट्री करते हुए ही अटैक करे। वो रेंस को बुरी तरह से मारे, जिसके कारण रेंस को स्ट्रेचर पर लेकर जाया जाए। WWE अगर इस मैच को इस तरह बुक करती है, तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।

# रोमन रेंस की काउंट आउट के जरिेए जीत

जिंदर महल ने रोमन रेंस को इस मैच के लिए चैलेंज किया। हालांकि अगर महल इस मैच को बीच में ही छोड़कर भाग जाए? इस मैच में अगर रोमन रेंस पूरी तरह से महल को डोमिनेट करे और जब वो स्पीयर देने जाए और उसी वक्त जिंदर महल रिंग से चले जाए। इसके बाद रेफरी रोमन रेंस को काउंट के जरिए विनर घोषित करें और बाद में कर्ट एंगल आकर इस बात का एलान करे कि मनी इन द बैंक मैच में महल और रेंस के बीच होने वाला मैच नो होल्ड्स बैरेड मैच होगा।

# रोमन रेंस की डिसक्वालीफिकेशन के जरिए जीत

रोमन रेंस के खिलाफ जिंदर महल को काफी मजबूती के साथ बुक किया जाना चाहिए। जिंदर महल को अगर इस मैच में हारना ही है, तो उनकी हार इस तरह होनी चाहिए कि इससे महल को फायदा पहुंचे। इन दोनों के बीच मैच के दौरान सुनील सिंह रेफरी का ध्यान भटकाए और इसका फायदा उठाते हुए महल चेयर या किसी और चीज से रोमन रेंस के ऊपर अटैक कर दे। इसके बाद सैथ रॉलिंस भी रेंस को बचाने आ सकते हैं।

# जिंदर महल की डिसक्वालीफिकेशन के जरिए जीत

एक बेबीफेस को कभी भी खुद को डिसक्वालीफाई नहीे कराना चाहिए, लेकिन ऐसा ही कुछ सैथ रॉलिंस ने किया था और यह काम भी कियान था। WWE अपनी बुकिंग को काफी रिपीट करता है, तो ऐसा कुछ एक बार फिर हो सकता है। इस मैच के अंतिम समय में रोमन रेंस भी सैथ रॉलिंस की तरह जिंदर महल के ऊपर चेयर से हमला करते हुए खुद को डिसक्वालीफाई करा सकते हैं। इसके बाद वो महल के अटैक को जारी रख सकते हैं और बाद में कर्ट एंगल इसमें दखल देते हुए रेंस के ऊपर कोई सख्त कदम उठा सकते हैं।

# डबल काउंटआउट

रोमन रेंस और जिंदर महल के बीच मैच का परिणाम इतनी जल्दी निकलना चाहिए, बल्कि इस मैच में एक्शन रिंग के बाहर तक चलना चाहिए और अंत में इसका रिजल्ट डबल काउंट होना चाहिए। इससे कर्ट एंगल को इसमें शामिल होने का मौका मिल सकता है और वो मनी इन द बैंक पीपीवी में इन दोनों के बीच होने वाले मैच में फॉल्स काउंट एनिवेयर की शर्त जोड़ सकते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications