# जिंदर महल की डिसक्वालीफिकेशन के जरिए जीत
एक बेबीफेस को कभी भी खुद को डिसक्वालीफाई नहीे कराना चाहिए, लेकिन ऐसा ही कुछ सैथ रॉलिंस ने किया था और यह काम भी कियान था। WWE अपनी बुकिंग को काफी रिपीट करता है, तो ऐसा कुछ एक बार फिर हो सकता है। इस मैच के अंतिम समय में रोमन रेंस भी सैथ रॉलिंस की तरह जिंदर महल के ऊपर चेयर से हमला करते हुए खुद को डिसक्वालीफाई करा सकते हैं। इसके बाद वो महल के अटैक को जारी रख सकते हैं और बाद में कर्ट एंगल इसमें दखल देते हुए रेंस के ऊपर कोई सख्त कदम उठा सकते हैं।
Edited by Staff Editor