इस हफ्ते रॉ में जॉन सीना पूर्व चैंपियन केन का सामना करने वाले हैं। हालांकि इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मैच को बुक करने की एक मुख्य वजह रैसलमेनिया में होने वाला एक बड़ा मैच है। अभी के लिए सीना के पास रैसलमेनिया के लिए कोई मैच नहीं है, लेकिन हर कोई उनका और डैडमैन का मैच देखना चाहता है।
सीना ने अंडरटेकर को मैच के लिए चैलेंज कर दिया है, लेकिन द फिनम ने अबतक उनके चैलेंज का जवाब नहीं दिया है। इसी वजह से इस मैच का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है।
आइए नजर डालते हैं 5 तरीके जिससे इस मैच का नतीजा निकल सकता है:
#केविन ओवंस और सैमी जेन रॉ में आकर केन को जीतने में मदद करें
1 / 5
NEXT
Published 26 Mar 2018, 13:40 IST