#4 डीन एम्ब्रोज रोमन को धोखा दे और ब्रॉन स्ट्रोमैन जीत जाएं फैंस डीन एंब्रोज के हील टर्न को लेकर काफी समय से अनुमान लगा रहे हैं। हैल इन ए सैल इसके लिए अच्छी जगह हो सकती है। मान लेते हैं कि द शील्ड और जिगलर और मैकइंटायर कैसे भी करके केज स्ट्रक्चर के अंदर आने का रास्ता ढूंढ़ लेते हैं और फिर एम्ब्रोज अपने शील्ड ब्रदर्स को धोखा दे सकते हैं। इससे रोमन रेंस को ताकतवर दिखाने में काफी मदद भी होगी, वहीं यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी उनसे चली जाएगी। इसके बाद हमें डीन एम्ब्रोज और रोमन रेंस के बीज अच्छी दुश्मनी देखने को मिल सकती है।
Edited by Staff Editor