#2 द अंडरटेकर आएं और दोनों रैसलर्स को बाहर कर दें सुपर शो-डाउन से पहले ट्रिपल एच नजर आ चुके हैं और उन्होंने एक शानदार प्रोमो भी दिया। अगले हफ्ते शॉन माइकल्स टीवी पर नजर आने वाले हैं ताकि इस मैच की हाइप बढ़ सके सिर्फ एक इंसान TV पर नजर नहीं आया है, जो इस मैच का हिस्सा होने वाला है वो अंडरटेकर खुद हैं। आखिरी बार हमने द अंडरटेकर को ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पीपीवी में देखा था। मैच के दौरान वह काफी अच्छी शेप में नजर आ रहे थे। शायद द अंडरटेकर हैल इन ए सैल में अपनी वापसी करके एक चैलेंज दे सकते हैं। अंडरटेकर रोमन रेंस के टाइटल हारने का कारण भी बन सकते हैं क्योंकि रोमन ने उन्हें रैसलमेनिया में हराया था। लेकिन संभावनाएं ज्यादा है कि अंडरटेकर आकर दोनों रैसलर्स को रिंग के बीचो-बीच पटक सकते हैं।
Edited by Staff Editor