Raw में अगले हफ्ते होने वाले रोमन रेंस Vs बॉबी लैश्ले के 5 संभावित अंत

This is, unfortunately, the least likely scenario of the lot

2 महीनों तक कोई खबर न मिलने के बाद कर्ट एंगल ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लेकर बड़ा फैसला लिया। उन्होंने रॉ में 2 ट्रिपल थ्रेट मुकाबले करवाएं। रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले अपने-अपने मुकाबलों के विजेता बने। अब यह दोनों अगले हफ्ते एक दूसरे का सामने करेंगे ताकि यह तय कर सकें कि कौन ब्रॉक लैसनर का सामना करेगा। कौन होगा द बीस्ट इन्कार्नेट का अगला प्रतिद्वंदी? आईये जानते हैं रोमन रेंस बनाम बॉबी लैश्ले के मुकाबले के 5 संभावित अंत।


#5 बॉबी लैश्ले की जीत

काफी फैंस चौक गए थे जब बॉबी लैश्ले ने एक्सट्रीम रूल्स के दौरान रोमन रेंस को सीधे पिन किया। बॉबी लैश्ले ने रोमन को पिन किया ताकि वो बाद में उन्हें पिन कर सके। संभावना है कि लैश्ले एक बार फिर से इनपर साफ जीत दर्ज करें और लैसनर का सामना एक ड्रीम मैच में करने के लिए निकल पड़ें जिसका इंतेज़ार फैंस काफी लंबे समय से कर रहें थे। यह एक मुकाबला होगा इन दो लोगो के बीच जो मिक्स्ड मार्टियाल आर्ट्स में ट्रेन हुए हैं।

#4 दोनों डिसक्वालिफाई हो जाएं और समरस्लैम में एक ट्रिपल थ्रेट मुकाबला हो

This is yet another match that can very well happen!

रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले ने एक्सट्रीम रूल्स में एक फिजिकल मैच दिया था। लेकिन क्या यह दोनों अगले हफ्ते की रॉ में डिसक्वालिफाई हो सकते हैं जिससे इस मैच का कोई विजेता ना हो। अगर ऐसा होता है तो इससे समरस्लैम के लिए एक बड़ी संभावना सामने आ सकती है। हमें रोमन रेंस, बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर तीनों यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए समरस्लैम में लड़ते हुए दिखेंगे। रोमन लैश्ले को पिन कर सकते हैं ताकि टाइटल चेंज किया जा सके।

#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों पर भारी पड़े

Could Braun Strowman lay both of the challengers out?

इन दिनों ब्रॉन स्ट्रोमैन बेकाबू हो चुके हैं। इस बारे में केविन ओवंस से पूछिए। हो सकता है कि स्ट्रोमैन लैश्ले बनाम रेंस के मैच के दौरान भी धखल दे और फिर, ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को समरस्लैम में कैश-इन कर सकते हैं। यह उनके किरदार की तरह ही होगा क्योंकि वो पिछले विजेताओं जैसे डरपोक नहीं हैं। इससे WWE का नज़रिया भी बदलेगा।

#2 ब्रॉक लैसनर दोनों पर अटैक कर दे

Could the Universal Champion return at long last?

स्टोरीलाइन के तहत, ब्रॉक लैसनर समरस्लैम में लड़ना नहीं चाहते हैं। शायद उन्हें लगता है कि अगर वह इन दोनों पर हमला करें तो उन्हें ऐसा नहीं करना पड़ेगा। और तभी, कर्ट एंगल आये और यह उन्हें बताएं कि अब समरस्लैम में एक ट्रिपल थ्रेट मुकाबला होगा। क्या हमें टीवी पर इनकी वापसी देखने मिल सकती है? क्या हम वहां की क्राउड को चौंकते हुए देख सकते हैं जबतक एंगल आकर ट्रिपल थ्रेट का ऐलान ना करे।

#1 रोमन रेंस की साफ जीत

Vince McMahon gets what Vince McMahon wants!

क्या हो अगर बॉबी लैश्ले की जीत सिर्फ कुछ समय के लिए फैन्स को खुश करने की थी? क्या यह समय है रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच चैंपियनशिप के लिए चौथी बार लड़ने का? उन्हें चैंपियनशिप जितनी भी चाहिए। आखिर में रोमन रेंस काफी संदहेजनक तरीके से ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में हारें थे। लेकिन रोमन रेंस को जीतते हुए देख फैन्स खुश नही होंगे। लेखक- रिजु दासगुप्ता अनुवादक- आरती शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications