Raw में अगले हफ्ते होने वाले रोमन रेंस Vs बॉबी लैश्ले के 5 संभावित अंत
2 महीनों तक कोई खबर न मिलने के बाद कर्ट एंगल ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लेकर बड़ा फैसला लिया। उन्होंने रॉ में 2 ट्रिपल थ्रेट मुकाबले करवाएं। रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले अपने-अपने मुकाबलों के विजेता बने। अब यह दोनों अगले हफ्ते एक दूसरे का सामने करेंगे ताकि यह तय कर सकें कि कौन ब्रॉक लैसनर का सामना करेगा।कौन होगा द बीस्ट इन्कार्नेट का अगला प्रतिद्वंदी? आईये जानते हैं रोमन रेंस बनाम बॉबी लैश्ले के मुकाबले के 5 संभावित अंत।
#5 बॉबी लैश्ले की जीत
काफी फैंस चौक गए थे जब बॉबी लैश्ले ने एक्सट्रीम रूल्स के दौरान रोमन रेंस को सीधे पिन किया। बॉबी लैश्ले ने रोमन को पिन किया ताकि वो बाद में उन्हें पिन कर सके। संभावना है कि लैश्ले एक बार फिर से इनपर साफ जीत दर्ज करें और लैसनर का सामना एक ड्रीम मैच में करने के लिए निकल पड़ें जिसका इंतेज़ार फैंस काफी लंबे समय से कर रहें थे। यह एक मुकाबला होगा इन दो लोगो के बीच जो मिक्स्ड मार्टियाल आर्ट्स में ट्रेन हुए हैं।
1 / 5
NEXT