#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों पर भारी पड़े
इन दिनों ब्रॉन स्ट्रोमैन बेकाबू हो चुके हैं। इस बारे में केविन ओवंस से पूछिए। हो सकता है कि स्ट्रोमैन लैश्ले बनाम रेंस के मैच के दौरान भी धखल दे और फिर, ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को समरस्लैम में कैश-इन कर सकते हैं। यह उनके किरदार की तरह ही होगा क्योंकि वो पिछले विजेताओं जैसे डरपोक नहीं हैं। इससे WWE का नज़रिया भी बदलेगा।
Edited by Staff Editor