रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 31 के मेन इवेंट का हिस्सा थे। यह इस साल का मेन इवेंट था और अब सऊदी अरब के में होने वाले ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर ये दोनों एक बार फिर स्टील केज मैच में भिड़ेंगे।
Ad
Ad
Trending
Ad
इस आर्टिकल में हम उन 5 पहलुओं पर नज़र डालेंगे जिनके आधार पर इस मैच का निर्णय होगा:
Ad
#5 पॉल हेमन की मदद से जीतेंगे रोमन रेंस
ये बात तो तय है कि आने वाले समय में ब्रॉक WWE छोड़कर UFC जाने वाले हैं, पर उसके बाद हेमन किसके एडवोकेट बनेंगे? कई नाम दिमाग में आते हैं, पर जो सबसे ज़्यादा आता है वो है एक हील रोमन रेंस का।
Ad
Ad
क्या हो अगर ब्रॉक केज से निकलते समय हेमन द्वारा दरवाजा बंद किए जाने की वजह से विश्वासघात का शिकार हों और उस मौके का फायदा उठाकर रेंस चैंपियन बन जाएं?
Ad
Ad
इसकी वजह से रेंस के करियर में धमाल हो जाएगा। चूंकि रॉस्टर पर स्टाइल्स, बैलर और रॉलिन्स सरीखे बेबीफेस हैं, तो रेंस का हील लुक उनके बहुत काम आएगा।
Ad
#4 लैश्ले के दखल से ब्रॉक लैसनर की हार
इस समय भले ही लैश्ले इलायस से लड़ रहे हैं पर सबको मालूम है कि उनमें लैसनर से लड़ने का माद्दा है। अगर WWE ऐसा करवाना चाहती है तो उस कहानी का आधार ये शो बन सकता है।
Ad
Ad
वैसे भी इस तरह से रोमन चैंपियन बन जाएंगे, और उनके पास समोआ जो तथा अन्य रैसलर्स से लड़ने की कहानी बन जाएगी, जबकि बॉबी लैश्ले ने कई बार कहा है कि फैंस चाहते हैं वो ब्रॉक से लड़ें और उनकी MMA तथा WWE से बाहर की उपलब्धियां इसकी तस्दीक करती हैं।
Ad
#3 समोआ जो की वजह से रोमन यूनिवर्सल टाइटल नहीं जीत पाते
लैश्ले के साथ-साथ समोआ जो ने भी इस हफ्ते रॉ पर वापसी की थी। उन्होंने आते ही रोमन पर शब्दों के बाण छोड़े थे और उसकी वजह से ये बात तो तय है कि ये दोनों बैकलैश पर लड़ेंगे। समोआ और रोमन दोनों ही इस रॉयल रंबल पर होंगे।
अगर समोआ किसी तरह से ब्रॉक को मैच जितवा देते हैं तो उससे रोमन और जो के बीच का फिउड बेहतर हो जाएगी जिसकी वजह से हमें एक ज़बरदस्त मैच देखने को मिलेगा।
#2 ब्रॉक लैसनर की स्पष्ट जीत
बीस्ट ने बिग डॉग को रैसलमेनिया 34 पर पराजित किया था और ऐसा लगता है कि इस रॉयल रंबल पर भी निर्णय वही रहेगा। ब्रॉन स्ट्रोमन और समोआ जो उनकी चैंपियनशिप के अगले उत्तारिधकारी लग रहे हैं।
वैसे भी जबसे ब्रॉक ने रैसलमेनिया पर जीत दर्ज की है, तबसे सबकुछ कम अद्भुत लगने लगा है। अगर इस मैच में भी लैसनर विजेता रहे तो हैरान ना होइएगा। हो सकता है कि वो एक और अद्भुत या बेहतर रैसलर के हाथों हारें।
#1 रोमन रेंस की स्पष्ट जीत
रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े मर्चेंडाइस सेलर हैं। उन्हें सऊदी अरब के फैंस का समर्थन है और इसलिए अगर वो वहां पर टाइटल जीतते हैं तो फैंस उन्हें चीयर कर रहे होंगे, जिससे WWE उन्हें एक टॉप के रैसलर के तौर पर स्थापित कर सकेगी।
अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक गया तो रोमन को वहां पर काफी चीयर किया जाएगा।
लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अमित शुक्ला
×
Feedback
Why did you not like this content?
Was this article helpful?
Thank You for feedback
About the author
Jaspreet Singh
Stone Cold fan and a Movie Buff who loves to write about wrestling and watch movies or any content 24/7. Favorite Movies include Inception, Ankhon Dekhi among others.