#1 रोमन रेंस की स्पष्ट जीत
Ad
रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े मर्चेंडाइस सेलर हैं। उन्हें सऊदी अरब के फैंस का समर्थन है और इसलिए अगर वो वहां पर टाइटल जीतते हैं तो फैंस उन्हें चीयर कर रहे होंगे, जिससे WWE उन्हें एक टॉप के रैसलर के तौर पर स्थापित कर सकेगी। अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक गया तो रोमन को वहां पर काफी चीयर किया जाएगा। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor