4 न्यू ओरलिंस स्क्रू जॉब?
ऐसा होने की संभावनाएं कम है, लेकिन कुछ भी कहा नहीं जा सकता और वैसे भी कोई भी पब्लिसिटी तो अच्छी ही होती है। क्या हो अगर रोमन के सस्पेंड होने के बाद हेमन और लैसनर द्वारा WWE के लाकर रूम के प्रति दिए गए विचारों की वजह से विंस मैकमैहन लैसनर और हेमन को ही स्क्रू कर दें।एक हील रोमन भी एक अच्छा विकल्प है, खासकर अगर ऑथोरिटी साथ हो तो।
Edited by Staff Editor