2 शील्ड का फिर से एक साथ होना
पिछले साल दिसम्बर में डीन एक चोट लगने के कारण एक्शन से बाहर हो गए थे और क्या हो अगर रैसलमेनिया पर वो वापस आ जाएं। वैसे भी अगर इनके साथ साथ पूरा शील्ड पुनर्गठित हो जाए तो ये फैंस को उत्साहित कर देगा। एक हील चैंपियन के तौर पर रोमन अच्छे रहेंगे और अगर शील्ड की वजह से लैसनर हारते हैं तो ये उन्हें भी कमजोर नहीं दिखाएगा।
Edited by Staff Editor