1 पॉल हेमन के दखल से लैसनर टाइटल हारते हैं और रोमन हील बन जाते हैं
इस सप्ताह रॉ पर हेमन ने ये कहा था कि अगर लैसनर रैसलमेनिया पर टाइटल हार जाते हैं तो वो WWE से अलग हो जाएंगे, पर उन्होंने खुद के बारे में कुछ नहीं कहा। क्या हो अगर हेमन रोमन की जगह लैसनर के साथ विश्वासघात करें और उसकी वजह से रेंस टाइटल जीत जाएं। WWE रोमन को अपनी कंपनी का चेहरा बनाना चाहती है और अगर उसके लिए रोमन-हेमन की ड्रीम टीम बन जाए तो ये बहुत ही अच्छा कदम होगा। लेखक: सागनिक मोंगा, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor