#3 सुनील सिंह की मदद से जिंदर की जीत
सुनील सिंह ने हमेशा ही जिंदर की मदद की है। उन्होंने कई बार ऐसे बंप्स और मूव्ज लिए हैं, जिन्हें जिन्दर के लिए इस्तेमाल किया जाना था, पर उससे उनके साथी को फायदा मिला है। क्या हो अगर इस मैच के दौरान वो एक कुर्सी से रोमन पर वार करें जिसकी वजह से हमें ये फिउड एक्सट्रीम रूल्स पर एक नो डिसक्वॉलिफिकेशन मैच के तौर पर देखने को मिले?
Edited by Staff Editor