#2 समीर सिंह की वापसी और जिंदर की जीत
अगर आप समीर सिंह का ट्विटर और सोशल मीडिया देखेंगे तो ये पाएंगे कि कुछ महीने पहले चोटिल होने के बाद से वो अब रिहैब पर हैं और हमें वो जल्द ही वापसी करते हुए दिख सकते हैं। रोमन ने सिर्फ सुनील सिंह पर ध्यान केंद्रित कर रखा होगा, पर समीर की वापसी इस मैच का आनंद बढ़ा देगी। वैसे भी एक मॉडर्न डे महाराजा के पास दो सिपेहसालार तो होने ही चाहिए।
Edited by Staff Editor