आने वाली मंडे नाइट रॉ में WWE रॉ की 25वीं सालगिरह मनाएगा। इस रॉ में हमे काफी सारे बड़े सुपरस्टार्स दिखेंगे जिसमें द अंडरटेकर, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और शॉन माइकल्स जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। इस शो में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच बुक हो चुका है ऐसें में इस मैच में हमे काफी कुछ देखने को मिल सकता है। नीचे हमने 5 संभावनाओं के बारे में लिखा है जो हमे इस मैच में देखने को मिल सकते हैं।
#5 रोमन रेंस की आसान जीत
रॉ की 25वीं में WWE यह जरूर चाहेगी की WWE का अगला फेस रोमन रेंस ताकतवर दिखे इसलिए ऐसा हो सकता है कि मैच में सीधे सीधे रोमन की जीत हो जाये। मानो या ना मानो रोमन रेंस के पास अभी भी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है। इसके अलावा रोमन रेंस बेबी फेस हैं और द मिज़ एक हील रैसलर हैं। इसलिए इस मैच में रोमन रेंस की जीतने की ज्यादा संभावनाएं हैं।
#4 द अंडरटेकर के कारण रोमन की हार
अपने करियर में अंडरटेकर केवल 2 बार रैसलमेनिया में हारे हैं। पहला, जब ब्रॉक ने उन्हें हराकर उनकी 21-0 की स्ट्रीक तोड़ी थी और दूसरा, जब रोमन रेंस ने रैसलमेनिया 33 में द अंडरटेकर को पिन किया था। ऐसे में हम यह उम्मीद कर सकते की अंडरटेकर रॉ की 25वीं सालगिरह में केवल शामिल होने नहीं बल्कि रैसलमेनिया 33 में अपनी हार का बदला लेने आये हैं। ऐसे में हमे अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच एक रैसलमेनिया रीमैच होते दिख सकता है।
#3 जॉन सीना का हील टर्न और मिज़ की जीत
इस हफ्ते रॉ की रेटिंग्स काफी ज्यादा रही थीं। ऐसे में हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाली रॉ (जहां पर काफी सारे लैजेंड्स आ रहे हैं) की भी रेटिंग्स काफी ज्यादा होगी। इस बड़े इवेंट में हमे जॉन सीना का हील टर्न भी देखने को मिल सकता है। नो मर्सी में अपनी हार के बाद जॉन सीना की इमेज काफी खराब हुई है। ऐसे में जॉन सीना जिन्होंने रॉयल रम्बल में अपनी एंट्री कन्फर्म की है, वो अपना हील टर्न कर सकते है जिसके कारण रोमन रेंस अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप बेल्ट हार सकते हैं।
#2 मिज़टूराज की मदद से द मिज़ की जीत
अगर WWE रोमन और ब्रॉक का मैच करवाना चाहती है तो रोमन रेंस को अपनी चैंपियनशिप बेल्ट गंवानी पड़ेगी। द मिज़ का रोमन रेंस के सामने जीतना मुश्किल होगा ऐसे में मिज़टूराज उन्हें मैच जीतने में मदद कर सकते हैं। लेकिन द शील्ड के दो मेंबर्स सैथ रॉलिन्स और जेेसन जोर्डन के होते ऐसा होना काफी मुश्किल है। अगर मिज़टूराज के कारण मिज़ जीतते है तो हमे इनका मैच रॉयल रम्बल में होते दिख सकता है।
#1 ब्रॉक लैसनर की वजह से रोमन की हार
पिछले साल रैसलमेनिया 33 से पहले से खबरे आ रही हैं कि रोमन और ब्रॉक रैसलमेनिया 34 में लड़ते दिख सकते है। आपको बता दें कि इन दोनों का मैच रैसलमेनिया 31 में भी हुआ था जिसमे सैथ रॉलिन्स ने अपना मनी इन द बैंक कैश इन कर रोमन को पिन किया था और WWE चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम की थी। रॉ की 25वीं सालगिरह में ब्रॉक लैसनर भी होंगे ऐसे में इस बात की संभावनाएं काफी ज्यादा है कि ब्रॉक और रोमन के बीच फिउड की शुरुआत यही से हो सकती है। अगर ब्रॉक की वजह से रोमन हारते हैं तो हमे इस साल रैसलमेनिया 34 में इनका मैच जरूर देखने को मिलेगा। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- ईशान शर्मा