समरस्लैम में एलेक्सा ब्लिस और रोंडा राउजी के बीच मैच होने वाला है और भले ही रोमन रेंस वाला मैच शो का हाईलाइट बने, लेकिन असलियत में इन दो महिला रैसलर्स के बीच का मैच सबसे अच्छा होगा। लम्बे समय से एलेक्सा ब्लिस रॉ विमेंस चैंपियन हैं और अब वक़्त है कि उनकी जगह कोई और चैंपियन बने, तो क्या समरस्लैम में ऐसा होगा या यहां भी एलेक्सा ब्लिस कोई पैंतरा अपनाकर खुद को चैंपियन बनाए रखेंगी। इस आर्टिकल में हम उन 5 तरीकों पर नज़र डालेंगे जिनके आधार पर इस मैच का परिणाम आ सकता है:
#5 एलेक्सा ब्लिस करेंगी खुद को डिसक्वॉलिफाई
अब अगर समरस्लैम जैसे शो में मैच डिसक्वॉलिफ़िकेशन से खत्म होता है तो ये फैंस को निराश कर देगा और इसका सिर्फ ये मतलब निकलता है कि आने वाले समय में किसी शर्त के साथ मैच दोबारा होगा। हालांकि ऐसा करना एक अच्छी बात नहीं होगी, मगर एलेक्सा कुछ भी कर सकती हैं, जिसमें खुद को डिसक्वॉलिफाई करवाना या रिंग से भाग जाना शामिल है।
#4 एलेक्सा ब्लिस की स्पष्ट रूप से जीत
एलेक्सा ब्लिस में अद्भुत प्रतिभा है और उसकी वजह से ही उन्होंने अबतक खुद को चैंपियन बनाए रखा है। उनको NXT के दौरान टाइटल के लिए सही अपोनेंट नहीं माना जा रहा था लेकिन अभी बात अलग है, क्योंकि वो माइक पर ज़बरदस्त हैं और रिंग में भी अच्छा प्रदर्शन करती हैं। अगर वो रोंडा राउजी को क्लीन हरा देती हैं तो ये रोंडा के बिल्ड-अप को ठेंस पहुंचाएगा, लेकिन WWE में कुछ भी हो सकता है।
#3 मिकी जेम्स की मदद से एलेक्सा ब्लिस की जीत
मिकी जेम्स लम्बे समय से एलेक्सा ब्लिस के साथ रही हैं और वो इस मैच में एक अहम रोल निभा सकती हैं, जिसमें वो एकाएक रोंडा राउजी पर उस समय अटैक कर सकती हैं, जब मैच उनके हाथ में हो। आप ये ज़रूर कह सकते हैं कि मिकी को सही से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा हैं, लेकिन ये बात कई और महिला रैसलर्स पर भी लागू होती है।
#2 शायना बैज़लर करेंगी मेन रोस्टर डेब्यू, टाइटल रिटेन करेंगी एलेक्सा ब्लिस
शायना बैज़लर और रोंडा राउजी दोस्त हैं, लेकिन अगर इसकी जगह शायना मेन रोस्टर में आते ही स्टैफनी मैकमैहन के साथ जुड़ जाएं तो इन दो दोस्तों की ऑन-स्क्रीन दोस्ती में दरार पड़ जाएगी और इसकी वजह से वो इस टाइटल मैच में राउजी को टाइटल जीतने से रोक सकती हैं। इन दो दोस्तों के बीच फिउड में काफी कमाल होगा, और समरस्लैम के बाद रैसलर्स को मेन रोस्टर में बुलाया जाता है तो क्यों ना ऐसा समरस्लैम में ही कर दिया जाए।
#1 रोंडा राउजी बनेंगी नई रॉ विमेंस चैंपियन
रोंडा राउजी को चैंपियनशिप दिया जाना शायद बहुतों को अच्छा ना लगे लेकिन ये बात समझने वाली है कि इस समय अगर उन्हें टाइटल दिया जाए तो उससे मीडिया में काफी अच्छा हाइप मिलेगा और कम्पनी इसमें काफी विश्वास करती है। इसकी वजह से लिटिल मिस ब्लिस की चैंपियनशिप रेन खत्म हो जाएगी, लेकिन एक नई कहानी की शुरुआत होगी। लेखक: रिजु दासगुप्ता; अनुवादक: अमित शुक्ला