#4 एलेक्सा ब्लिस की स्पष्ट रूप से जीत
एलेक्सा ब्लिस में अद्भुत प्रतिभा है और उसकी वजह से ही उन्होंने अबतक खुद को चैंपियन बनाए रखा है। उनको NXT के दौरान टाइटल के लिए सही अपोनेंट नहीं माना जा रहा था लेकिन अभी बात अलग है, क्योंकि वो माइक पर ज़बरदस्त हैं और रिंग में भी अच्छा प्रदर्शन करती हैं। अगर वो रोंडा राउजी को क्लीन हरा देती हैं तो ये रोंडा के बिल्ड-अप को ठेंस पहुंचाएगा, लेकिन WWE में कुछ भी हो सकता है।
Edited by Staff Editor