जब सैथ रॉलिन्स और फिन बैलर ने इस हफ्ते की रॉ में एक बढ़िया परफॉरमेंस दी तब मिज़ कमेंट्री कर रहे थे और यह कह रहे थे कि चीज़ें रैसलमेनिया में इससे भी अच्छी होंगी। WWE यूनिवर्स इस बार रैसलमेनिया को ध्यान से देखेगी और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच पर सभी की नज़रें होंगी। मैच के पहले ही हम आपके लिए इस के 5 संभावित अंत लेकर आये हैं।
ऑनरेबल मेंशन - द मिज़ की साफ जीत
द मिज़ इस समय WWE के सबसे अच्छे रैसलर में से एक हैं। मिज़ हमेशा ऐसी चाल चलते हैं जिससे वो मैच को जीत सकें। इस बात की संभावना हमेशा रहती है कि द मिज़ बिना किसी चाल के मैच जीत जाएं। अगर वो इस मैच में जीतते हैं तो वो रोल-अप या फिर रोप्स के ऊपर पैर रखने के जरिये होगा।
#5 मिज़टूराज का द मिज़ पर हमला, फिन बैलर की जीत
बो डैलस और कर्टिस एक्सेल काफी समय से मिज़ के सर्ग हैं। WWE शायद इन दोनों को अलग कर द मिज़ को नई दिशा में ले जाना चाहती हो। ऐसा ही हमें कुछ समय पहले देखने को भी मिला था जब डैलस और एक्सेल बहस कर रहे थे। हालांकि, यह सिर्फ बैलर और रॉलिन्स का ध्यान भटकाने के लिए था। इस बात की संभावनाएं हैं कि मिज़टूराज द मिज़ पर हमला करे और फिन बैलर इस मैच को जीत जाएं। आखिर उनकी पहली चैंपियनशिप उनके पास एक दिन तक ही रही थी।
#4 मिज़टूराज का द मिज़ पर हमला, सैथ रॉलिंस की जीत
यह दूसरी सम्भावना है कि मिज़टूराज द मिज़ पर हमला करें और फिर सैथ रॉलिन्स की इस मैच में जीत हो। इससे सैथ रॉलिन्स और द मिज़ के बीच हमें रैसलमेनिया के बाद बढ़िया मैचेस देखने को मिल सकते हैं। ऐसा हो भी सकता है क्योंकि रैसलमेनिया में हमें काफी सारे यादगार पल देखने को मिलेंगे।
#3 मिज़टूराज की मदद से द मिज़ की जीत
ऐसा हो सकता है कि हर बार की तरह मिज़टूराज द मिज़ की जीतने में मदद करे और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को रैसलमेनिया के बाद नई ऊंचाइयों पर ले जाए। डैलस और एक्सेल मैच में रेफरी का ध्यान भटका सकते हैं जबकि द मिज़ अपने विरोधी को चैंपियनशिप बेल्ट या फिर स्टील चेयर से मारकर जीत दर्ज कर सकते हैं।
#2 फिन बैलर की साफ जीत
अगर किसी को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की जरूरत है तो वो फिन बैलर हैं। अगर हमें इनका 'डीमन किंग' वाला अवतार देखने को मिले तो यह काफी मज़ेदार होगा। आखिरी बार हमने इनके इस अवतार को एजे स्टाइल्स के साथ हुए इनके मैच के दौरान देखा था। अगर डीमन किंग की वापसी होती है तो इनकी जीत जरूर होगी।
#1 सैथ रॉलिंस की साफ जीत
कुछ समय पहले सैथ रॉलिन्स टॉप पर थे। उस समय सैथ अथॉरिटी के लिए एक हील चैंपियन थे और इंजरी के बाद से ही इन्हें पहले जैसा पुश नहीं मिला है। उनका अगला टाइटल रन डीन एम्ब्रोज के साथ था और कुछ मिनट्स तक ही चला था। रॉलिन्स हमेशा से ही एक टैग-टीम कंपटीटर बनकर रहे हैं। गौंटलेट मैच की शुरुआत में सैथ को काफी ताकतवर दिखाया गया था। और अब उनके चैंपियन बनने का वक्त आ गया है। लेखक- रिजू दासगुप्ता, अनुवादक- ईशान शर्मा