#5 मिज़टूराज का द मिज़ पर हमला, फिन बैलर की जीत
बो डैलस और कर्टिस एक्सेल काफी समय से मिज़ के सर्ग हैं। WWE शायद इन दोनों को अलग कर द मिज़ को नई दिशा में ले जाना चाहती हो। ऐसा ही हमें कुछ समय पहले देखने को भी मिला था जब डैलस और एक्सेल बहस कर रहे थे। हालांकि, यह सिर्फ बैलर और रॉलिन्स का ध्यान भटकाने के लिए था। इस बात की संभावनाएं हैं कि मिज़टूराज द मिज़ पर हमला करे और फिन बैलर इस मैच को जीत जाएं। आखिर उनकी पहली चैंपियनशिप उनके पास एक दिन तक ही रही थी।
Edited by Staff Editor