#1 सैथ रॉलिंस की साफ जीत
Ad
कुछ समय पहले सैथ रॉलिन्स टॉप पर थे। उस समय सैथ अथॉरिटी के लिए एक हील चैंपियन थे और इंजरी के बाद से ही इन्हें पहले जैसा पुश नहीं मिला है। उनका अगला टाइटल रन डीन एम्ब्रोज के साथ था और कुछ मिनट्स तक ही चला था। रॉलिन्स हमेशा से ही एक टैग-टीम कंपटीटर बनकर रहे हैं। गौंटलेट मैच की शुरुआत में सैथ को काफी ताकतवर दिखाया गया था। और अब उनके चैंपियन बनने का वक्त आ गया है। लेखक- रिजू दासगुप्ता, अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor