Royal Rumble में एजे स्टाइल्स Vs केविन ओवंस और सैमी जेन के मुकाबले के 5 संभावित अंत

Styles taking out Owens and Sami both will indeed be Phenomenal!

WWE के साल के पहले पीपीवी रॉयल रंबल के लिए स्टेज सेट हो चुका है। इस पीपीवी के कार्ड पर कई शानदार मैच सेट किए गए है। पीपीवी पर 30 मेंस रॉयल रंबल मैच के पहली बार विमेंस रंबल मैच होने जा रहा है। हमें पूरी उम्मीद है कि यह पीपीवी शानदार होगा। पीपीवी को शुरु होने में अब बस कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। पीपीवी पर WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स बनाम केविन ओवंस और सैमी जेन के बीच हैंडीकैप मैच होगा। निश्चित रुप से यह मैच इस पीपीवी के सबसे शानदार मैच में से एक होगा। आइए एक नज़र डालते हैं एजे स्टाइल्स बनाम केविन ओवंस और सैमी जेन के मैच खत्म करने के 5 संभावित तरीकों पर।

एजे स्टाइल्स की साफ जीत

इसकी संभावना काफी हद तक है कि एजे स्टाइल्स, केविन ओर सैमी को बिल्कुल साफ तरीके से मात दें। हम जानते हैं कि एजे स्टाइल्स को WWE ने बड़े ही शानदार तरीके से बुक किया है, हालांकि वह इसके हकदार भी हैं। इस बिजनेस के लिए एजे स्टाइल्स चैंपियन है, लेकिन सैमी जेन और केविन ओवंस ने भी खुद साबित किया है कि वह भी लंबी रेस के घोड़े हैं। इसलिए हमें लगता है कि एजे स्टाइल्स की साफ जीत एक अच्छा फैसला नहीं होगा।

NXT को दोहराया जाएगा?

Could this be the sight at Royal Rumble? Just WWE instead of NXT Championship!

आज के समय में सैमी जेन WWE के सबसे शानदार सुपरस्टार में से एक हैं। सैमी ने शिंस्के नाकामुरा, ब्रॉन स्ट्रोमैन और एजे स्टाइल्स के खिलाफ कई शानदार मैच दिए हैं। यहां पर उनकी जीत WWE यूनिवर्स को पसंद आ सकती है। हालांकि केविन ओवंस को हम जानते हैं कि उनकी दोस्ती लंबे समय तक नहीं चलती है, क्या ऐसा हो सकता है कि सैमी की जीत के केविन ओवंस उनपर अटैक कर दें और उनकी दुश्मनी रैसलमेनिया 34 तक जाए? सैमी जेन एक अच्छे हील है, लेकिन वह एक शानदार बेबीफेस हैं। हम उनकी देर की बजाय जल्दी वापसी चाहते हैं।

एजे स्टाइल्स चैंपियनशिप रिटेन करें, फिर केविन का सैमी पर अटैक

Owens has betrayed many superstars in the past

इस फिउड में इस बात की संभावना काफी अधिक है कि एजे स्टाइल्स चैंपियनशिप रिटेन करेंगे और फिर गुस्से में केविन ओवंस, सैमी जेन पर हमला कर दें। इसके बाद हम उम्मीद कर सकते हैं कि इनकी दुश्मनी रैसलमेनिया तक चलेगी। ओवंस और सैमी की दोस्ती वाकई काफी शानदार है, लेकिन हमें लगता है कि उसका अब अंत होने वाला है। एजे की जीत के बाद गुस्से में केविन सैमी पर अटैक कर दें जिसके बाद सैमी एक बार फिर बेबीफेस के रुप में हो जाएंगे। इससे WWE यूनिवर्स वाकई खुश होगा।

सैमी जेन का मास्टरप्लान?

Would we see a different side of Sami Zayn this Sunday?

केविन ओवंस ने सैमी जेन को पहली बार धोखा साल 2014 में दिया जब सैमी ने अपना पहला NXT टाइटल जीता। केविन ओवंस की क्रिस जैरिको के साथ शानदार दोस्ती थी, लेकिन केविन ने उनपर हमला कर इस दोस्ती को खत्म कर दिया था। इस बार भी कुछ ऐसा ही है। केविन ओवंस की सैमी जेन के साथ अच्छी दोस्ती चल रही है, लेकिन क्या ऐसा हो सकता है कि सैमी जेन द्ववारा केविन ओवंस पर अटैक किया जाए ताकि वह साल 2014 में मिले धोखे का बदला ले सके। हमारे ख्याल से सैमी को इस तरह से बुक करना शानदार होगा।

डैनियल ब्रॉयन हील बनकर केविन ओवंस और सैमी जेन की मदद करें

Could Sami and Owens receive a surprising assistance?

इसमें कोई सीक्रेट नहीं है कि डैनियल ब्रॉयन, केविन और सैमी का सपोर्ट करते हैं। कुछ महीनों पहले भी वह इनकी मदद कर चुके हैं। हमारे ख्याल इस फिउड में डैनियल ब्रॉयन के हील बन कर सैमी और केविन ओवंस की मदद करना एक अच्छा विचार है। लेखक: ऑर्यन मेहता अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications