एजे स्टाइल्स चैंपियनशिप रिटेन करें, फिर केविन का सैमी पर अटैक
इस फिउड में इस बात की संभावना काफी अधिक है कि एजे स्टाइल्स चैंपियनशिप रिटेन करेंगे और फिर गुस्से में केविन ओवंस, सैमी जेन पर हमला कर दें। इसके बाद हम उम्मीद कर सकते हैं कि इनकी दुश्मनी रैसलमेनिया तक चलेगी। ओवंस और सैमी की दोस्ती वाकई काफी शानदार है, लेकिन हमें लगता है कि उसका अब अंत होने वाला है। एजे की जीत के बाद गुस्से में केविन सैमी पर अटैक कर दें जिसके बाद सैमी एक बार फिर बेबीफेस के रुप में हो जाएंगे। इससे WWE यूनिवर्स वाकई खुश होगा।
Edited by Staff Editor