सैमी जेन का मास्टरप्लान?
केविन ओवंस ने सैमी जेन को पहली बार धोखा साल 2014 में दिया जब सैमी ने अपना पहला NXT टाइटल जीता। केविन ओवंस की क्रिस जैरिको के साथ शानदार दोस्ती थी, लेकिन केविन ने उनपर हमला कर इस दोस्ती को खत्म कर दिया था। इस बार भी कुछ ऐसा ही है। केविन ओवंस की सैमी जेन के साथ अच्छी दोस्ती चल रही है, लेकिन क्या ऐसा हो सकता है कि सैमी जेन द्ववारा केविन ओवंस पर अटैक किया जाए ताकि वह साल 2014 में मिले धोखे का बदला ले सके। हमारे ख्याल से सैमी को इस तरह से बुक करना शानदार होगा।
Edited by Staff Editor