द मिज कॉन्ट्रैक्ट कैश कर WWE चैंपियन बन जाएं
बिग ई की तरह द मिज भी मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतने के प्रबल दावेदार है। बिग ई की तरह वह भी लैडर मुकाबले में जीत हासिल कर नाकामुरा और स्टाइल्स के मुकाबले में दखल दे सकते हैं। मिज यहां पर कॉन्ट्रैक्ट कैश WWE चैंपियनशिप जीत सकते हैं। हालांकि अगर मिज चैंपियन बनते हैं तो इसमें कोई बुरी बात नहीं होगी, क्योंकि वह टाइटल के बिल्कुल फिट बैठते हैं।
Edited by Staff Editor