4: जेम्स एल्सवर्थ इंटरफेयर करें और नटालिया जीत जाएं
PW Insider ने इस हफ्ते रिपोर्ट किया है कि जेम्स एल्सवर्थ WWE में वापसी कर सकते हैं और मनी इन द बैंक में दस्तक दे सकते हैं। वास्तव में ''द चिनलेस वंडर'' या तो स्मैकडाउन के विमेंस चैंपियनशिप मैच में दिख सकते हैं जिसमें उनकी पूर्व एल्ली कार्मेला का सामना असुका से होगा या फिर वूमेंस MITB लैडर मैच में जिसे उन्होंने पिछले साल विवादास्पद रूप से कार्मेला के लिए जीता था। यदि WWE इस साल भी पुराने रूट पर जाती है तो फैंस को इससे खुशी नहीं होगी।
Edited by Staff Editor