3: साशा बैंक्स को जिताने में बेली मदद करें
जैसा कि हमनें पहले भी मेंशन किया है कि बेली हाल ही में द रायट स्क्वॉड के साथ राइवलरी में रहे चुकी हैं लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उनका साशा बैंक्स के साथ अभी काफी हिसाब बाकी है। ''द बॉस'' ने ''द हगर'' को जनवरी में रॉयल रंबल से एलिमिनेट किया था और फिर उसे फॉलो करते हुए फरवरी में एलिमिनेशन चैंबर में उनके खिलाफ खड़ी हुईं थी। पिछले हफ्ते रॉ में बैली ने 6-विमेंस टैग मैच में इंटरफेयर करते हुए साशा की मदद की थी तो क्या एक बार फिर मनी इन द बैंक में वो अपने दोस्त को मैच जीतनें में मदद करने वाली हैं।
Edited by Staff Editor