2: बैकी लिंच फाइनली मोमेंट हासिल करें
इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव एपिसोड पर बैकी लिंच ने अपने करेक्टर को परफेक्शन में लाया था और उन्होंने माना था कि वो यह कहकर थक चुकीं हैं कि स्मैकडाउन में चुनी जाने वाली वो पहली फीमेल ड्रॉफ्ट थीं और वो पहली स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन थीं। लंबे समय से यह बिल्कुल साफ है कि वो ब्लू ब्रांड की बेस्ट इन रिंग परफार्मर हैं। हालांकि उनके लिए बढ़िया चीजें घटे काफी समय हो गया है और लगभग एक साल से उन्हें किसी मीनिंगफुल स्टोरीलाइन में इंवाल्व नहीं किया गया है।
Edited by Staff Editor