विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच में भाग लेने जा रहीं सभी आठों प्रतिभागियों की जीत का रेशियो देखने के बाद इस बात में कोई सरप्राइज नहीं है कि उनमें से लाना को छोड़कर कोई भी ब्रीफकेस उठा सकता है। हालांकि इस साल की सबसे ज्यादा फेवरेट नटालिया हैं ना केवल रोंडा राउजी के साथ उनके अलाइन्मेन्ट की वजह से बल्कि इसलिए क्योंकि वो पिछले कुछ महीनों में आशा से ज्यादा बार टेलीविजन पर आईं हैं। सबसे ज्यादा जिस बात की आशा की जा रही है वो यह है कि सारे प्रतिभागी नीचे पड़े रहें और नटालिया लैडर पर चढ़कर ब्रीफकेस को खोलें और जीत हासिल करें। लेखक- डैनी हार्ट, अनुवादक-नीरज पाण्डेय
Edited by Staff Editor