स्क्वैश मैच
जैसा की पॉल हेमन ने रॉ में कहा था कि एजे स्टाइल्स ब्रॉक लैसनर के सामने टीक नहीं पाएंगे, वैसा कुछ फैंस को सर्वाइवर सीरीज में देखा जा सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जैसे पिछले साल लैसनर को इस पीपीवी में हार मिली थी वैसे ही एजे के साथ होगा। जिसका मतलब ब्रॉक के एफ5 और सुपलैक्स के आगे एजे स्टाइल्स ढेर हो जाएंगे।
Edited by Staff Editor