जिंदर महल दे सकते हैं मैच में दखल
जिंदर महल को चैंपियनशिप मैच में एजे स्टाइल्स ने हराया था, तभी से वो स्टाइल्स पर गुस्सा है। स्मैकडाउन में जिंदर साफ कर चुके है कि मॉर्डन डे महाराजा एक बार फिर से चैंपियन बनेगा। ऐसे में सर्वाइवर सीरीज के इस ऐतिहासिक मैच में जिंदर महल दखल दे सकते हैं और एजे स्टाइल्स पर अटैक कर उनको हार की कगार पर पहुंचा सकते हैं। जिंदर महल अगर आते है तो रोमांच बढ़ेगा लेकिन इस मैच का मजा लगभग खत्म हो जाएगा।
Edited by Staff Editor