सैमी जेन और केविन ओवंस शो
केविन ओवंस और सैमी जेन अभी स्मैकडाउन में काफी हील रुप में दिख रहे हैं। बैकस्टेज झगड़े भी उनके सामने आ रहे है। ऐसे में ब्लू ब्रांड के सुपरस्टार को हराने में वो अहम भूमिका निभा सकते हैं। आपको बता दे कि शेन मैकमैहन से सैमी और ओवंस की बिल्कुल नहीं बन रही है। उनको नीचा दिखाने के लिए ये दोनों दोस्त कुछ बड़ा धमका कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor