इस रविवार 4 दिसंबर को WWE अपना सालाना TLC पे-पर-व्यू लेकर आएगी। हर साल की तुलना में इस साल यह पे-पर-व्यू थोड़ा अलग होगा, क्योंकि ब्रैंड स्पलिट के बाद TLC अब स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूसिव पीपीवी है। इवेंट में शामिल कुछ मैच काफी रोचक है और उनका बिल्ड अप भी उसी तरह से किया गया है। फिर चाहे वो स्मैकडाउन विमेन्स चैंपियनशिप मैच हो, इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप मैच, स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच या फिर कलिस्टो और बैरन कोर्बिन के बीच चेयर्स मैच। हर एक मैच को देखने का अलग ही मज़ा है। लेकिन इन सब मैच के बावजूद फैंस की सबसे ज्यादा दिलचस्पी एक ही मैच में होगी और वो है WWE चैंपियनशिप मैच। इस मैच में WWE वर्ल्ड चैम्पियन एजे स्टाइल्स अपने खिताब को पूर्व चैम्पियन डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ डिफ़ेंड करेंगे। इस मैच में कुछ भी हो सकता है और इसी वजह से फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार है। इस मैच में कौन जीतेगा और साथ में 2017 में कौन सा सुपरस्टार चैम्पियन बनकर जाएगा? फैंस को यह बात पता है कि इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, लेकिन इस बात का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता कि दोनों में से कौन चैम्पियन बनेगा। आइए नज़र डालते है उन 5 तरीकों पर जिससे डीन एम्ब्रोज़ और एजे स्टाइल्स के बीच होने वाला टेब्ल्स, चेयर्स और लैडर्स मैच का अंत हो सकता हैं। 1- जॉन सीना की वापसी और उनकी वजह से एम्ब्रोज़ का हारना जॉन सीना के लिए हमेशा एक बात कही जाती है कि वो इस जगह को चला रहे है, लेकिन उनका गैरमौजूदगी में एजे स्टाइल्स ने उनकी भूमिका निभाई है। पिछले कुछ सालों में जॉन सीना WWE से ब्रेक ले रहे है और वो जगह-2 जाकर WWE को प्रोमोट करते रहे हैं। वो इस समय टॉकिंग शो का हिस्सा रहे है, साथ में वो फिल्मों में भी काम कर रहे है। वो रॉक की तरह फिल्मों में सफल हो रहे है, लेकिन उन दोनों में बस इतना ही फर्क इतना था कि रॉक फिल्मों में तब सफल हुए जब उन्होंने अपना सारा ध्यान मूवीज में लगाया। इसी वजह से उन्होंने WWE से ब्रेक लिया हुआ है और जल्द ही वो WWE में वापसी कर सकते है। फैंस को उनके हील बनने की उम्मीद है। हसल, लोयल्टी और रिस्पेक्ट का स्लोगन काफी पुराना हो गया है और अब उन्हें कुछ नया करने की जरूरत है। यह हमें लेकर आता है WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच पर। वो TLC में आकर हील बन सकते है और उनकी वजह से डीन एम्ब्रोज़ मैच हार सकते है। उसके बाद सीना vs स्टाइल्स के बीच रिमैच की पहल हो सके। 2- जेम्स एल्सवर्थ का हील बनना और उनकी वजह से एजे स्टाइल्स का जीतना फैंस जेम्स एल्सवर्थ को एक गाय के रूप में देखते है, जिसकी मदद हर कोई कर सके। उन्हें इस समय फैंस काफी पसंद कर रहे है और पिछले कुछ महीने उनके लिए अच्छे भी रहे है। वो फैंस के लिए फन लेकर आ रहे है और यह बात भी साबित करता है कि WWE हर बार गंभीर ही नहीं रहती। उन्होंने चांस इसलिए भी ले रहे है, क्योंकी उन्हें यह बात पता है कि उन्हें फैंस पसंद कर रहे है और वो स्मैकडाउन लाइव के फेस भी है। लेकिन रविवार को जब डीन एम्ब्रोज़ और एजे स्टाइल्स आमने सामने हो, तो एल्सवर्थ अंत में जाकर डीन एम्ब्रोज़ को धोखा दें। इसके पीछे का कारण पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में एजे स्टाइल्स के हाथों मिली मार भी हो सकती है। हमें लगता है कि एल्सवर्थ को यह लगता हो कि एम्ब्रोज़ उन्हें गंभीरता से नहीं ले रहे है और एक दम उनके हील बनने से फैंस का रिएक्शन भी देखने लायक होगा और मैच के अंत में हमें एजे स्टाइल्स और जेम्स एल्सवर्थ हाथ मिलाते दिख सकते है। 3- जेम्स एल्सवर्थ की वजह से एम्ब्रोज़ का जीतना जेम्स एल्सवर्थ की वजह से डीन एम्ब्रोज़ को एक से ज्यादा बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में नुकसान उठाना पड़ा, इसके पीछे का कारण उनकी गलत टाइमिंग है। इसी वजह से जेम्स एल्सवर्थ लगातार एम्ब्रोज़ की मदद करने में कोशिश कर रहे है। इतनी गलती के बावजूद एम्ब्रोज़ ने लगातार एल्सवर्थ को माफ कर दिया। एम्ब्रोज़ की मदद से एल्सवर्थ कई बार स्टाइल्स को हराने में कामयाब हुए और जब बात एल्सवर्थ की मदद की आई, तो वो उसमें नाकाम हुए। हालांकि फिर भी दोनों साथ में ही रहे है। एम्ब्रोज़ और एल्सवर्थ की दोस्ती फैंस के लिए काफी फनी है और WWE यूनिवर्स उनकी जोड़ी को काफी पसंद भी कर रही है। निश्चित ही एल्सवर्थ जल्द ही लूनेटिक फ्रिंज की मदद करना चाहते है। इस रविवार आखिरकार एल्सवर्थ, एम्ब्रोज़ के विश्वास को सही साबित कर सकते है और उनकी जीत में वो अहम भूमिका निभा सकते है। हमें TLC पे-पर-व्यू में एक बार फिर चिन म्यूजिक देखने को मिल सकता है। 4- एल्सवर्थ की गलती की वजह से एम्ब्रोज़ का हारना, उसके बाद एम्ब्रोज़ का एल्सवर्थ को मारना
यह बात हमेशा ही कही जाती है कि बदले को कभी भी अधूरा नहीं छोड़ना चाहिए और जॉन सीना के लिए यह अच्छा मौका होगा कि वो एजे स्टाइल्स से अपना पुराना हिसाब चुकता करे। सीना के जाने के बाद एम्ब्रोज़ ने उनकी जगह ली और अब वापसी के बाद सीना, एजे स्टाइल्स के साथ अपनी पुरानी दुश्मनी आगे बढ़ा सकते है। सीना के जाने के बाद स्टाइल्स ने इस बात का ऐलान किया था कि अब वो इस प्लेस को चलाते है और सीना अब पास्ट है। अबकी बार इन दोनों बीच इसी लिए कहानी आगे बढ़ सकती है कि इस प्लेस को कौन आगे बढ़ाएगा। स्टाइल्स मौजूदा स्मैकडाउन रोस्टर में किसी और की इज्जत नहीं करते, वही दूसरी तरफ तमाम दुशमनी के बावजूद सीना सबकी इज्ज़त करते है। एम्ब्रोज़ की मदद करकर वो एक पहल और कर सकते है। जो भी हो TLC पे-पर-व्यू का मेन इवेंट देखने लायक होगा। लेखक- मार्क मैडिसन, अनुवादक- मयंक मेहता