फैंस जेम्स एल्सवर्थ को एक गाय के रूप में देखते है, जिसकी मदद हर कोई कर सके। उन्हें इस समय फैंस काफी पसंद कर रहे है और पिछले कुछ महीने उनके लिए अच्छे भी रहे है। वो फैंस के लिए फन लेकर आ रहे है और यह बात भी साबित करता है कि WWE हर बार गंभीर ही नहीं रहती। उन्होंने चांस इसलिए भी ले रहे है, क्योंकी उन्हें यह बात पता है कि उन्हें फैंस पसंद कर रहे है और वो स्मैकडाउन लाइव के फेस भी है। लेकिन रविवार को जब डीन एम्ब्रोज़ और एजे स्टाइल्स आमने सामने हो, तो एल्सवर्थ अंत में जाकर डीन एम्ब्रोज़ को धोखा दें। इसके पीछे का कारण पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में एजे स्टाइल्स के हाथों मिली मार भी हो सकती है। हमें लगता है कि एल्सवर्थ को यह लगता हो कि एम्ब्रोज़ उन्हें गंभीरता से नहीं ले रहे है और एक दम उनके हील बनने से फैंस का रिएक्शन भी देखने लायक होगा और मैच के अंत में हमें एजे स्टाइल्स और जेम्स एल्सवर्थ हाथ मिलाते दिख सकते है।