जेम्स एल्सवर्थ की वजह से डीन एम्ब्रोज़ को एक से ज्यादा बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में नुकसान उठाना पड़ा, इसके पीछे का कारण उनकी गलत टाइमिंग है। इसी वजह से जेम्स एल्सवर्थ लगातार एम्ब्रोज़ की मदद करने में कोशिश कर रहे है। इतनी गलती के बावजूद एम्ब्रोज़ ने लगातार एल्सवर्थ को माफ कर दिया। एम्ब्रोज़ की मदद से एल्सवर्थ कई बार स्टाइल्स को हराने में कामयाब हुए और जब बात एल्सवर्थ की मदद की आई, तो वो उसमें नाकाम हुए। हालांकि फिर भी दोनों साथ में ही रहे है। एम्ब्रोज़ और एल्सवर्थ की दोस्ती फैंस के लिए काफी फनी है और WWE यूनिवर्स उनकी जोड़ी को काफी पसंद भी कर रही है। निश्चित ही एल्सवर्थ जल्द ही लूनेटिक फ्रिंज की मदद करना चाहते है। इस रविवार आखिरकार एल्सवर्थ, एम्ब्रोज़ के विश्वास को सही साबित कर सकते है और उनकी जीत में वो अहम भूमिका निभा सकते है। हमें TLC पे-पर-व्यू में एक बार फिर चिन म्यूजिक देखने को मिल सकता है।