4- एल्सवर्थ की गलती की वजह से एम्ब्रोज़ का हारना, उसके बाद एम्ब्रोज़ का एल्सवर्थ को मारना
Ad
TLC पीपीवी में फैंस को यह अंत देखने के पूरे चांस है और इससे स्टोरीलाइन में भी बढ़ोतरी होगी। फैंस ने कई बार देखा कि एल्सवर्थ ने चाहते हुए ही, लेकिन एम्ब्रोज़ को काफी नुकसान पहुंचाया है।
अगर एम्ब्रोज़ एक बार चैंपियनशिप एल्सवर्थ की वजह से हार जाते है, तो शायद इस बार एम्ब्रोज़ उन्हें माफ ना करे। एम्ब्रोज़ अब तक एल्सवर्थ के साथ काफी शांति से पेश आए है और इस बार वो अपना आपा खोते हुए अपना सारा गुस्सा एल्सवर्थ पर निकाल दें।
इंसान को अपनी गलती से सबक लेना चाहिए और उसे दोबारा दोहराना नहीं चाहिए, लेकिन अगर गलती बार-2 की जाए, तो उसे सजा मिलनी ही चाहिए। हालांकि इससे इन दोनों के बीच का रिश्ता जरूर खत्म हो जाएगा।
एम्ब्रोज़ अब एल्सवर्थ की वजह से एक मैच और नहीं हारना चाहेंगे और इस बार निश्चित ही इस का खामियाजा एल्सवर्थ को उठाना पड़ेगा।