यह बात हमेशा ही कही जाती है कि बदले को कभी भी अधूरा नहीं छोड़ना चाहिए और जॉन सीना के लिए यह अच्छा मौका होगा कि वो एजे स्टाइल्स से अपना पुराना हिसाब चुकता करे। सीना के जाने के बाद एम्ब्रोज़ ने उनकी जगह ली और अब वापसी के बाद सीना, एजे स्टाइल्स के साथ अपनी पुरानी दुश्मनी आगे बढ़ा सकते है। सीना के जाने के बाद स्टाइल्स ने इस बात का ऐलान किया था कि अब वो इस प्लेस को चलाते है और सीना अब पास्ट है। अबकी बार इन दोनों बीच इसी लिए कहानी आगे बढ़ सकती है कि इस प्लेस को कौन आगे बढ़ाएगा। स्टाइल्स मौजूदा स्मैकडाउन रोस्टर में किसी और की इज्जत नहीं करते, वही दूसरी तरफ तमाम दुशमनी के बावजूद सीना सबकी इज्ज़त करते है। एम्ब्रोज़ की मदद करकर वो एक पहल और कर सकते है। जो भी हो TLC पे-पर-व्यू का मेन इवेंट देखने लायक होगा। लेखक- मार्क मैडिसन, अनुवादक- मयंक मेहता