ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल पीपीवी में अब बस कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। सभी फैंस इस पीपीवी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पीपीवी की खास बात यह है कि हमें पहली बार 50 मैन ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच भी देखने को मिलेगा।इसके अलावा इस पीपीवी के लिए कंपनी ने कई शानदार मुकाबले बुक किए हैं जो इस पीपीवी को शानदार बनाएंगे। इनमें से एक मुकाबला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए होगा जो कि एक लैडर मैच होगा जिसमें सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, द मिज और समोआ जो शामिल होंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में कौन जीत हासिल करता है। इसी कड़ी में हम बात करेंगे ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच को खत्म करने के 5 संभावित तरीकों पर।
मिजटूराज का दखल और समोआ जो की जीत
पिछले हफ्ते हमने देखा कि मिजटूराज और मिज अलग-अलग हो गए हैं। ऐसे में ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर होने वाले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मुकाबले में वह दखल देकर द मिज के खेल को खराब कर सकते हैं। लेकिन उनके दखल देने के बाद इस मुकाबले में समोआ जो की जीत होने का तुक बनता है, क्योंकि समोआ जो के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने के बाद यह टाइटल स्मैकडाउन में चला जाएगा।
द मिज टाइटल जीतें
यह कहना गलत नहीं होगा कि द मिज अभी तक सबसे महान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे हैं और अगर द ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर वह टाइटल को अपने नाम करते हैं तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी। हमारे ख्याल से WWE इसपर विचार जरुर कर रहा होगा। इसके बाद बैकलैश पर द मिज और सैथ के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के मुकाबला तय है, ऐसे में द मिज की जीतने की संभावना ज्यादा है।
समोआ जो की साफ जीत
हमने शुरुआत में ही इस बात की चर्चा की थी मिजटूराज के समोआ जो को सपोर्ट करने के बाद उनकी जीत की संभावना बढ़ सकती है, लेकिन हमारे ख्याल से समोआ जो ऐसे सुपरस्टार हैं जो शायद खुद की दम पर इस मुकाबले को जीतना चाहेंगे। समोआ इस मुकाबले को लैडर का इस्तेमाल कर सकते हैं और इस मुकाबले में साफ जीत हासिल कर सकते हैं। समोआ जो ऐसे सुपरस्टार है जो स्मैकडाउन लाइव के सभी सुपरस्टार्स से चैंपियनशिप का बचाव कर सकते हैं।
फिन बैलर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनें
फिन बैलर NXT के इतिहास के सबसे शानदार परफॉर्मर हैं। फिन बैलर सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन भी रह चुके हैं। हालांकि दुर्भाग्य से चोट के कारण उन्हें जल्द ही टाइटल से हाथ धोना पड़ा। हमारे ख्याल से फिन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत कर आने वाले दिनों में हील के रुप में बदल जाए और बेबीफेस के रुप सैथ रॉलिंस से मुकाबला करें। फिन की सैथ के साथ फिउड होने से शायद उन्हें रॉ ब्रांड पर अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिल जाए।
सैथ रॉलिंस टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव करें
इसमें कोई शक नहीं है कि सैथ रॉलिंस जितना शानदार मैच दे सकते हैं उतना कोई नहीं। सऊदी अरब के फैंस इस मुकाबले में सैथ रॉलिंस को जीत हासिल करने हुए देखना चाहेंगे। क्योंकि बाकी रैसलरों के मुकाबले सैथ पूरी दुनिया में ज्यादा पॉपुलर और फैंस के पंसदीदा सुपरस्टार हैं और फैंस इस बात से ज्यादा खुश होंगे कि उनके पसंदीदी सुपरस्टार की यहां पर जीत हो। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव