ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल पीपीवी में अब बस कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। सभी फैंस इस पीपीवी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पीपीवी की खास बात यह है कि हमें पहली बार 50 मैन ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच भी देखने को मिलेगा।इसके अलावा इस पीपीवी के लिए कंपनी ने कई शानदार मुकाबले बुक किए हैं जो इस पीपीवी को शानदार बनाएंगे।
इनमें से एक मुकाबला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए होगा जो कि एक लैडर मैच होगा जिसमें सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, द मिज और समोआ जो शामिल होंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में कौन जीत हासिल करता है। इसी कड़ी में हम बात करेंगे ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच को खत्म करने के 5 संभावित तरीकों पर।
मिजटूराज का दखल और समोआ जो की जीत
1 / 5
NEXT
Published 27 Apr 2018, 11:00 IST