WWE के पीपीवी मनी इन द बैंक को शुरू होने में अब बस कुछ घंटे ही बाकी रह गए हैं, ऐसे में फैंस की इस पीपीवी को लेकर बेसब्री बढ़ना लाजमी है। WWE ने इस पीपीवी के लिए कई बड़े मैच बुक किए हैं। जिनमें मेंस मनी इन द बैंक और विमेंस मनी इन द बैंक मुकाबला शामिल है। इसके अलावा इस पीपीवी में रॉ और स्मैकडाउन के कई टाइटल के लिए मुकाबला होगा। पीपीवी पर सैथ रॉलिंस और इलायस के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मुकाबला होगा। सैथ रॉलिंस यहां पर टाइटल का बचाव करने उतरेंगे तो वहीं इलायस टाइटल को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। इसी कड़ी में आइए नज़र डालते हैं सैथ रॉलिंस बनाम इलायस के मुकाबले को खत्म करने के 5 संभावित तरीकों पर।
सैथ रॉलिंस की साफ जीत
इसमें कोई शक नहीं कि सैथ रॉलिंस इस साल WWE के सबसे शानदार रैसलर्स में से एक रहे हैं। उनके मुकाबले लगातार फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। हालांकि एक सवाल यह उठता है कि सैथ रॉलिंस के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने के बाद क्या वह इस गति को बरकरार रख पाएंगे? इलायस के साथ होने वाले मुकाबले में सैथ रॉलिंस उनके द्वारा खुद पर गिटार से किए गए हमले का बदला ले सकते हैं। इससे सैथ रॉलिंस आसानी से अपना बदला पूरा कर पाएंगे और जीत हासिल कर अपने आप को नए स्तर पर ले जाएंगे।
डिसक्वालीफिकेशन के जरिए सैथ रॉलिंस की जीत

इलायस ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें उनके प्रोमो पर फैंस शानदार प्रतिक्रिया देते हैं और उनके प्रोमो प्रतिद्वंदी पर प्रभाव डालते हैं ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि उनके प्रोमो का सैथ रॉलिंस पर प्रभाव पड़े। मुकाबले के दौरान इलायस, सैथ रॉलिंस को बराबर की टक्कर देने में सक्षम हैं लेकिन इसी दौरान वह लक्ष्य को पाए बिना निराश होकर कुछ ऐसा कर दें कि डिसक्वालीफिकेशन के जरिए सैथ रॉलिंस जीत हासिल कर लें। इस मुकाबले की डिसक्वालीफिकेशन के जरिए खत्म होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
डिसक्वालीफिकेशन के जरिए इलायस की जीत

साल 2018 सैथ रॉलिंस ने इतने शानदार और अलग-अलग मुकाबले किए गए है कि उनके लिए अब कुछ बाकी नहीं रह गया है। सैथ रॉलिंस लैडर मुकाबले, ट्रिपल थ्रेट मुकाबले और एलिमिनेशन मुकाबलों में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में अगर WWE इलायस को पुश देने के बारे में सोच रहा है तो यह गलत नहीं होगा। सैथ रॉलिंस के पास खोने के लिए कुछ नहीं है लेकिन अगर यहां पर इलायस डिसक्वालीफिकेशन के जरिए जीत हासिल करते हैं तो यह उनके करियर के लिए बड़ी बात होगी।
नो कॉन्टेस्ट के जरिए मुकाबला खत्म

इस मुकाबले के नो कॉन्टेस्ट के जरिए भी खत्म होने की संभावना है। इस तरह के मुकाबले में ऐसा होता है कि दोनों पक्ष मुकाबला तो करते हैं लेकिन मुकाबले के दौरान नियमों को नहीं मानते हैं। इसी कड़ी में सैथ रॉलिंस और इलायस मुकाबले के दौरान नियमों को ना मानकर एक दूसरे पर अटैक कर दें और आखिर में रैफरी उन्हें रोक कर फिउड को खत्म कर दें। इससे सैथ रॉलिंस टाइटल का बचाव करने में भी सफल हो जाएंगे और इनकी फिउड आगे बढ़ जाएगी।
डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर की मदद से इलायस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनें

इस मुकाबले को खत्म करने एक संभावित तरीका ये भी है कि मुकाबले के दौरान इलायस, डाल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर से नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन जाए। अगर इलायस अकेले टाइटल जीतते हैं तो यह सैथ रॉलिंस के लिए सही नहीं होगा, क्योंकि जिस स्तर पर अभी वह हैं वहां से टाइटल गंवाना उनकी इमेज के लिए सही नहीं होगा। लेखक: मार्क मैडिसन, अनुवादक: अंकित कुमार