Money in the Bank 2018: सैथ रॉलिंस vs इलायस के मैच को खत्म करने के 5 संभावित तरीके

Rollins may roll over Elias and remain the Intercontinental champion. Images courtesy of spaziowrestling.it

WWE के पीपीवी मनी इन द बैंक को शुरू होने में अब बस कुछ घंटे ही बाकी रह गए हैं, ऐसे में फैंस की इस पीपीवी को लेकर बेसब्री बढ़ना लाजमी है। WWE ने इस पीपीवी के लिए कई बड़े मैच बुक किए हैं। जिनमें मेंस मनी इन द बैंक और विमेंस मनी इन द बैंक मुकाबला शामिल है। इसके अलावा इस पीपीवी में रॉ और स्मैकडाउन के कई टाइटल के लिए मुकाबला होगा। पीपीवी पर सैथ रॉलिंस और इलायस के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मुकाबला होगा। सैथ रॉलिंस यहां पर टाइटल का बचाव करने उतरेंगे तो वहीं इलायस टाइटल को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। इसी कड़ी में आइए नज़र डालते हैं सैथ रॉलिंस बनाम इलायस के मुकाबले को खत्म करने के 5 संभावित तरीकों पर।

Ad

सैथ रॉलिंस की साफ जीत

इसमें कोई शक नहीं कि सैथ रॉलिंस इस साल WWE के सबसे शानदार रैसलर्स में से एक रहे हैं। उनके मुकाबले लगातार फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। हालांकि एक सवाल यह उठता है कि सैथ रॉलिंस के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने के बाद क्या वह इस गति को बरकरार रख पाएंगे? इलायस के साथ होने वाले मुकाबले में सैथ रॉलिंस उनके द्वारा खुद पर गिटार से किए गए हमले का बदला ले सकते हैं। इससे सैथ रॉलिंस आसानी से अपना बदला पूरा कर पाएंगे और जीत हासिल कर अपने आप को नए स्तर पर ले जाएंगे।

डिसक्वालीफिकेशन के जरिए सैथ रॉलिंस की जीत

Rollins may get the better of Elias but likely because of some underhanded tactics. Image courtesy of cagesideseats.com
Ad

इलायस ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें उनके प्रोमो पर फैंस शानदार प्रतिक्रिया देते हैं और उनके प्रोमो प्रतिद्वंदी पर प्रभाव डालते हैं ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि उनके प्रोमो का सैथ रॉलिंस पर प्रभाव पड़े। मुकाबले के दौरान इलायस, सैथ रॉलिंस को बराबर की टक्कर देने में सक्षम हैं लेकिन इसी दौरान वह लक्ष्य को पाए बिना निराश होकर कुछ ऐसा कर दें कि डिसक्वालीफिकेशन के जरिए सैथ रॉलिंस जीत हासिल कर लें। इस मुकाबले की डिसक्वालीफिकेशन के जरिए खत्म होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

डिसक्वालीफिकेशन के जरिए इलायस की जीत

Rollins may lose sight of wanting to beat Elias within the rules leading to a different finish. Images courtesy of wwe.com
Ad

साल 2018 सैथ रॉलिंस ने इतने शानदार और अलग-अलग मुकाबले किए गए है कि उनके लिए अब कुछ बाकी नहीं रह गया है। सैथ रॉलिंस लैडर मुकाबले, ट्रिपल थ्रेट मुकाबले और एलिमिनेशन मुकाबलों में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में अगर WWE इलायस को पुश देने के बारे में सोच रहा है तो यह गलत नहीं होगा। सैथ रॉलिंस के पास खोने के लिए कुछ नहीं है लेकिन अगर यहां पर इलायस डिसक्वालीफिकेशन के जरिए जीत हासिल करते हैं तो यह उनके करियर के लिए बड़ी बात होगी।

नो कॉन्टेस्ट के जरिए मुकाबला खत्म

This rivalry could have no end after this night is over. Image courtesy of Youtube.com
Ad

इस मुकाबले के नो कॉन्टेस्ट के जरिए भी खत्म होने की संभावना है। इस तरह के मुकाबले में ऐसा होता है कि दोनों पक्ष मुकाबला तो करते हैं लेकिन मुकाबले के दौरान नियमों को नहीं मानते हैं। इसी कड़ी में सैथ रॉलिंस और इलायस मुकाबले के दौरान नियमों को ना मानकर एक दूसरे पर अटैक कर दें और आखिर में रैफरी उन्हें रोक कर फिउड को खत्म कर दें। इससे सैथ रॉलिंस टाइटल का बचाव करने में भी सफल हो जाएंगे और इनकी फिउड आगे बढ़ जाएगी।

डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर की मदद से इलायस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनें

Elias could become the new Intercontinental champion and receive some help in the process. Images courtesy of Youtube.com
Ad

इस मुकाबले को खत्म करने एक संभावित तरीका ये भी है कि मुकाबले के दौरान इलायस, डाल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर से नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन जाए। अगर इलायस अकेले टाइटल जीतते हैं तो यह सैथ रॉलिंस के लिए सही नहीं होगा, क्योंकि जिस स्तर पर अभी वह हैं वहां से टाइटल गंवाना उनकी इमेज के लिए सही नहीं होगा। लेखक: मार्क मैडिसन, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications