WWE Roadblock: रोमन रेंस और केविन ओवंस के बीच होने वाले मैच के 5 संभावित नतीजे

chris-jericho-2-1481599964-800

18 दिसंबर, रविवार को WWE अपनी रॉ ब्रांड पर रोड़ब्लाक: एंड ऑफ लाइन पेश करेगा। इस रात होने वाले कई मैचों के बाद एक चीज़ तो साबित हो जाएगी कि इसमें कोई संदेह नही होगा कि मौजूदा प्रतिद्वंद्विता का समापन हो जाएगा, जैसा कि टाइटल का नाम सुनकर पता चलता है। साशा बैंक और शार्लेट अंत में एक दूसरे के साथ क्या करेंगी? क्या द न्यू डे WWE में अपनी टैग टीम चैंपियनशिप बरकार रख पाएगा, और क्या रिच स्वान हाल ही में जीते WWE क्रूज़वेट चैम्पियनशिप बरकरार रख पाएंगे? ऐसे बहुत सारे सवाल है जिनका जवाब इस शाम में जरुर मिलना चाहिए, लेकिन जैसे-जैसे रात बढ़ती जाएगी वैसे ही सवाल भी और बढते जाएंगे। एक विशेष मुकाबला जिसमें यूनाइटेट स्टेट चैंपियन रोमन रेंस और WWE यूनिवर्स चैंपियन केविन ओवंस शामिल होंगे, निश्चित रुप से यह मुकाबला बहुत कठिन होगा। एक बात तो साफ है कि ओवंस और रेंस एक दूसरे को बिल्कुल पंसद नहीं करते हैं। जब से सैथ रॉलिंस और क्रिस जेरिको ने इनके मुकाबले के दौरान अपनी भूमिका निभाई है तब से वह भी इनकी प्रतिद्वंद्विता में शामिल हो गए। देखना होगा कि अब कौन विजयी होकर आएगा और कौन इसमें हारेगा। रोड़ब्लाक: एंड ऑफ लाइन पर रोमन रेंस और केविन ओवंस के बीच होने वाले मैच के 5 संभावित नतीजे #1 क्रिस जैरिको दखल दे और केविन ओवंस टाइटल जीत जाए पिछले कुछ हफ्तों में दिखाया गया है, कि क्रिस जैरिको और केविन ओवंस के बीच चल रहा रिश्ता कमजोर दिखाई पड़ रहा हैं। स्पष्ट है कि यह एक सोची समझी चाल बाहरी लोगों को दिखाने के लिए हो सकती है। रोड़ब्लाक के बिल्डअप दौरान रेंस ने ओवन्स को जैरिको के खिलाफ खिलवाने का प्रयास किया और रेंस कुछ हद तक इसमें कामयाब भी हुए थे और नतीजा तकरीबन करीब था। जब ओवन्स ने जोरदार ढंग से जैरिको पर चिल्लाने कि कोशिश की और कहा ‘चुप रहो’,यह सुनकर पूर्व जैरिको दंग रह गए। उसी शाम फैंस ने देखा कि जैरिको ने जाने से पहले मंच के पीछे साक्षात्कारकर्ता चार्ली कारुसो को बताया कि उनकी ओवेन्स के साथ दोस्ती खत्म हो गई हैं। ऐसा लग रहा है कि यह बस एक चाल है दर्शकों को विश्वास है कि जैरिको और ओवेन्स के बीच दरार आ गई हैं और जब ओवेन्स घायल हो जाएंगे तो जैरिको भीड़ के माध्यम से आकर ओवेन्स को टाइटल जिताने के लिए बचा लेंगे। #2. सैथ रॉलिंस दखल दे और केविन ओवंस टाइटल जीत जाए seth-rollins-kevin-owens-monday-night-raw-wwe_3780287-1481600788-800 WWE यूनिवर्सल चैम्पियनशिप टाइटल से सैथ रॉलिंस लगातार दूर हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह अपने मैच से दूरी रखेंगे। पिछले कुछ महीनों में रॉलिंस और ओवन्स ने चैम्पियनशिप के लिए मुकाबला किया। ऐसा नही है कि ज्यादा बुंकिग होने पर एक संभावित चेहरा चैम्पियनशिप में किसी भी कीमत पर अपने मौके को गवांना चाहेगा। जबकि बुकिंग पारंपरिक तरीके से ही होगी। ऐसा लगता हैं WWE अपनी परंपरा तोड़ने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जैसे कि रॉलिंस खुद को इस मैच में शामिल करना चाहते हैं। शायद इस मैच में रॉलिंस की भूमिका इतनी होगी कि उनका सारा ध्यान ओवन्स पर होगा, और इस क्रम में वह चैंपियन के लिए सारे संबंधो को दरकिनार कर देंगे। यह संभावना नहीं है कि रॉलिंस, रेंस का किसी भी प्रकार से बुरा चाहेंगे। रॉलिंस को कोई संदेह नही है कि ओवंस खुद को उपर रखने के लिए लगातार गुप्त रणनीति का उपयोग कर रहा है। इस इंवेट के दौरान रॉलिंस की निराशा धीरे-धारे और बढ़ती जाएगी। रॉलिंस के पास ओवन्स को जिताने के बहुत कारण हैं लेकिन सवाल यह है कि वह क्या करेंगे? #3 सैथ रॉलिंस दखल दे और रोमन रेंस टाइटल जीत जाए sethrollins-3-1481600138-800 सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच प्रतिद्वंद्विता तब शुरु हुई जब द शील्ड के अंत में रॉलिंस ने रेंस के पीछे एक स्टील की कुर्सी से हमला किया। इस झगड़े के शुरु होने से पहले रेंस को स्पोर्ट्स हर्निया का सामना करना पड़ा और उसके बाद एक बार फिर प्रतिद्वंद्विता रूक गई, जब सैथ रॉलिंस चोटिल हो गए। जब उनकी प्रतिद्वंद्विता एक बार फिर से शुरु हुई, तो ये उनके झगड़े का अंत भी था। वे अपने अतीत के मुद्दों पर एक आम दुश्मन की तरह लड़ते दिखाई दिए है। लेकिन कहते है ना कि समय सारे घाव भर देता हैं और ऐसा ही रॉलिंस और रेंस के मामले में हुआ और अब उन्होंने पिछली चीजे भूलकर आगे देखना शुरु कर दिया है। जब रॉलिंस, रेंस की सहायता करने आएंगे तो सवाल यह होगा कि रॉलिंस, जेरिको और ओवेन्स के खिलाफ बदला चुकता करना तो नही चाहते हैं या सिर्फ अपने पूर्व मित्र की मदद करना चाहते हैं। ऐसा लगता है कि यह दोनों का एक संयोजन है। शायद रॉलिंस WWE यूनिवर्सल चैम्पियनशिप जीतना चाहते है, लेकिन वह नहीं चाहते है जैसे कि अतीत में हुआ वैसा फिर हो। फैंस की तरफ से रेंस के लिए यह कठिन समय हैं और रॉलिंस की सहायता या तो रेंस को एक जीत दिला सकती है या एक बाधा पैदा कर सकती हैं। इस इंवेट में रेंस और रॉलिंस के बीच भी दुबारा मैच हो सकता है। #4 क्रिस जैरिको दखल दे और केविन ओवंस डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए टाइटल जीत जाए chrisjerichokevinowens-1481600671-800 ऐसा लगता है कि जैरिको की मैच में भागीदारी लगभग तय है। वह खुद को केविन ओवेन्स के सभी मैचों में शामिल करते हैं। एक बात यह भी है कि जैरिको और ओवंस लगातार WWE फैंस और रेंस के खिलाफ चाल चलने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे संकेत है कि मैच के दौरान दोनों के बीच किसी मुद्दे को लेकर जैरिको इसमे शामिल हो सकते हैं। एक विचार और भी है जिसके बारें में किसी ने सोचा न हो और वह हो जाए, हो सकता है जैरिको के ओवंस के साथ कोई मतभेद हो और वह ओवंस की सहायता न कर उसपर हमला करना चाहता हो। फैंस उस बात को याद कर सकते है जब जैरिको ने परेशान होकर रिंग छोड़ दी थी, केवल इसलिए क्योंकि जैरिको जब सैथ रोलिंस के हाथों से पीटे जा रहे थे तब ओवंस उनको बचाने नही आएं। जैरिको के लिए यह एक कारण हो सकता है कि वह ओवंस को बचाने के बाद WWE यूनिवर्सल चैम्पियनशिप का अवसर चाहते है। #5 क्रिस जैरिको और सैथ रॉलिंस के दखल से जब दोहरी डिस्क्वालिफिकेशन हो chris-jericho-vs-seth-rollins-wwe-roadblock-1481600437-800 यह मैच उन सभी रैसलर के लिए हैं जो इस मैच को प्रभावित कर सकते है और किसी न किसी स्थिति में एक दूसरे का सामना कर सकते है। यह दुश्मनी चार लोगों के इर्द-गिर्द घूम रही है। हालांकि रॉलिंस और जैरिको को अपने स्वयं के मैच में सामना करना पड़ सकता हैं। रेंस और ओवंस के बीच चैम्पियनशिप मैच के दौरान मंच के पीछे हुआ विवाद भी रिंग में सामनें आ सकता हैं। हालांकि यह भी हो सकता है कि किसी रैसलर का इसमें शामिल होनें का इरादा न हो, इसका यह मतलब नहीं कि वो मैच के अंत तक रहना नहीं चाहता। हालांकि मंच के पीछे के विवाद को रिंग में शामिल करना यह मूर्खतापूर्ण लग सकता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications