#3 सैथ रॉलिंस दखल दे और रोमन रेंस टाइटल जीत जाए सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच प्रतिद्वंद्विता तब शुरु हुई जब द शील्ड के अंत में रॉलिंस ने रेंस के पीछे एक स्टील की कुर्सी से हमला किया। इस झगड़े के शुरु होने से पहले रेंस को स्पोर्ट्स हर्निया का सामना करना पड़ा और उसके बाद एक बार फिर प्रतिद्वंद्विता रूक गई, जब सैथ रॉलिंस चोटिल हो गए। जब उनकी प्रतिद्वंद्विता एक बार फिर से शुरु हुई, तो ये उनके झगड़े का अंत भी था। वे अपने अतीत के मुद्दों पर एक आम दुश्मन की तरह लड़ते दिखाई दिए है। लेकिन कहते है ना कि समय सारे घाव भर देता हैं और ऐसा ही रॉलिंस और रेंस के मामले में हुआ और अब उन्होंने पिछली चीजे भूलकर आगे देखना शुरु कर दिया है। जब रॉलिंस, रेंस की सहायता करने आएंगे तो सवाल यह होगा कि रॉलिंस, जेरिको और ओवेन्स के खिलाफ बदला चुकता करना तो नही चाहते हैं या सिर्फ अपने पूर्व मित्र की मदद करना चाहते हैं। ऐसा लगता है कि यह दोनों का एक संयोजन है। शायद रॉलिंस WWE यूनिवर्सल चैम्पियनशिप जीतना चाहते है, लेकिन वह नहीं चाहते है जैसे कि अतीत में हुआ वैसा फिर हो। फैंस की तरफ से रेंस के लिए यह कठिन समय हैं और रॉलिंस की सहायता या तो रेंस को एक जीत दिला सकती है या एक बाधा पैदा कर सकती हैं। इस इंवेट में रेंस और रॉलिंस के बीच भी दुबारा मैच हो सकता है।