ऐसा लगता है कि जैरिको की मैच में भागीदारी लगभग तय है। वह खुद को केविन ओवेन्स के सभी मैचों में शामिल करते हैं। एक बात यह भी है कि जैरिको और ओवंस लगातार WWE फैंस और रेंस के खिलाफ चाल चलने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे संकेत है कि मैच के दौरान दोनों के बीच किसी मुद्दे को लेकर जैरिको इसमे शामिल हो सकते हैं। एक विचार और भी है जिसके बारें में किसी ने सोचा न हो और वह हो जाए, हो सकता है जैरिको के ओवंस के साथ कोई मतभेद हो और वह ओवंस की सहायता न कर उसपर हमला करना चाहता हो। फैंस उस बात को याद कर सकते है जब जैरिको ने परेशान होकर रिंग छोड़ दी थी, केवल इसलिए क्योंकि जैरिको जब सैथ रोलिंस के हाथों से पीटे जा रहे थे तब ओवंस उनको बचाने नही आएं। जैरिको के लिए यह एक कारण हो सकता है कि वह ओवंस को बचाने के बाद WWE यूनिवर्सल चैम्पियनशिप का अवसर चाहते है।