#5 क्रिस जैरिको और सैथ रॉलिंस के दखल से जब दोहरी डिस्क्वालिफिकेशन हो यह मैच उन सभी रैसलर के लिए हैं जो इस मैच को प्रभावित कर सकते है और किसी न किसी स्थिति में एक दूसरे का सामना कर सकते है। यह दुश्मनी चार लोगों के इर्द-गिर्द घूम रही है। हालांकि रॉलिंस और जैरिको को अपने स्वयं के मैच में सामना करना पड़ सकता हैं। रेंस और ओवंस के बीच चैम्पियनशिप मैच के दौरान मंच के पीछे हुआ विवाद भी रिंग में सामनें आ सकता हैं। हालांकि यह भी हो सकता है कि किसी रैसलर का इसमें शामिल होनें का इरादा न हो, इसका यह मतलब नहीं कि वो मैच के अंत तक रहना नहीं चाहता। हालांकि मंच के पीछे के विवाद को रिंग में शामिल करना यह मूर्खतापूर्ण लग सकता है।
Edited by Staff Editor